Funny Jokes in Hindi : कोई लड़की बुरी नहीं होती साहब बस कुछ लड़कियों को मेकअप करना नहीं आता।……पढ़ें मजेदार चुटकुले

Funny Jokes in Hindi : No girl is bad sir just some girls do not know how to do make up.……Read Funny Jokes

 

Funny Jokes in Hindi : कोई लड़की बुरी नहीं होती साहब बस कुछ लड़कियों को मेकअप करना नहीं आता।...…पढ़ें मजेदार चुटकुले

Funny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

फनी जोक्‍स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)

Funny Jokes in Hindi : पत्नी- चलो ना जी आज कोई डरावनी फिल्म देखते है। पति ने कुछ ऐसा बोला जिसको पढ़कर... हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप

संता पेड़ पर उल्‍टे लटके हुए था,

बंता ने पूछा- क्‍या हो गया?

संता- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है,

कहीं पेट में ना चली जाए.!!!

कोई लड़की बुरी नहीं होती साहब

बस कुछ लड़कियों को मेकअप

करना नहीं आता।।

एक बार बंता को जोर-जोर से रोता हुआ देख संता ने उस से पूछा-
संता- तुम क्यों रो रहे हो?
बंता- मेरे पडोसी रामू का हाथी मर गया है!
संता- तो तुम क्यों रो रहे हो, क्या तुम उस हाथी से बहुत प्यार करते थे?
बंता- नहीं!
संता- तो फिर तुम क्यों रो रहे हो?
बंता- मुझे उसकी कब्र खोदने का काम मिला है!

संता और बंता शराब के नशे में धुत्त
होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे.।
संता – हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं
बंता – अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर
हैरान हूं कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं।

संता – भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है
बंता  – अरे जाता हूँ
लेकिन लोग मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं
संता – क्यों भाई ?
कौन से स्कूल जाता है ?
बंता – कन्या पाठशाला

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker