Tourist Places In India: भारत में गर्मियों की छूट्टियों के लिए बेस्‍ट हैं सबसे खूबसूूरत और लाजवाब जगहें

Tourist Places In India: The most beautiful and wonderful places are best for summer holidays in India

Tourist Places In India: भारत में गर्मियों की छूट्टियों के लिए बेस्‍ट हैं सबसे खूबसूूरत और लाजवाब जगहें
source “social Media”

Tourist Places In India: भारत ऐसा देश है, जहां हर मौसम में घूमने की जगहे बदल जाती हैं। गर्मी के दिनों में सुकून पाने के लिए ठंडी और सुकुनपरस्‍त वाली जगह पर जाने का मन करता हैैं। गर्मियों के दिनों में ही लोग अपने घर से छुट्टियां मनाने निकलते हैं। अधिकांंश लोगों की छुट्टि‍यां गर्मियाें में ही रहती हैं। इन्‍हीं छुट्टि‍यों को अच्‍छी जगह पर जाकर एंजाॅॅय करनेे का मन हो तो आप भारत की उन जगहोंं पर जा सकते हैं, जो बहुत ही शानदार हैं। यहां पर आप खूबसूरत और बेहतरीन समय बीता सकते हैं ।

ऊटी (Tourist Places In India)

नीलगिरी हिल्‍स के बीच बसा ऊटी (ooty) गर्मियों की छुट्टी के लिए बेेेेहतरीन जगह है। यह दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत जगह में से एक है। यह इलाका ग्रामीण परिवेश से घिरा हुआ है। यहां के गावों में संस्‍कृति की झलक देखने को मिलती है। ये खुशनुमा हिल स्‍टेशन अपने मौसम में अपने खुबसूरत मौसम के साथ आप का स्‍वागत करता है। यहां वैक्‍स म्‍यूजियम, अन्‍नामलाई मंदिर, हिडन वैली, सिम्‍स पार्क, बॉ‍टनिकल गार्डन, द ट्री फेक्‍ट्री, एको रॉक जैैैसी कई जगह आप घूम सकते है।

Tourist Places In India: भारत में गर्मियों की छूट्टियों के लिए बेस्‍ट हैं सबसे खूबसूूरत और लाजवाब जगहें

कश्‍मीर (Tourist Places In India)

कश्‍मीर को भारत की जन्‍नत कहा जाता है, लेेकिन बहुत लोग सोचते हैंं कि यहां जाना खतरे से खाली नहीं हैं। उनके लिए हमारा सुझाव है कि यहां अब पहले जैसे हालात नहीं है। यहां पर आपको जन्‍नत जैसे के नजारे देखने को मिलेंगे, वह भी सुरक्षित माहौल में। अगर आप शहर की भाग दौड़़ से थक गए हैं तो कश्‍मीर की खूबसूरती आप के मन को शांति देगी। यहां की खूबसूरत वादियां, ऊंची-ऊंची पहाडियां, घाटियों के बीच बहती झीलें, कश्‍मीर की ये खूबसूरती बेमिसाल हैै। पर्यटकों को इसकी खुबसूूरती बहुत आकर्षित करती हैं। अगर आप गर्मियों में सुकून चाहते हैं तो कश्‍मीर आप के लिए एक बेहतरीन जगह है।

Tourist Places In India: भारत में गर्मियों की छूट्टियों के लिए बेस्‍ट हैं सबसे खूबसूूरत और लाजवाब जगहें

रानीखेत(Tourist Places In India)

गर्मियों में उत्‍तराखंड तो सैलानियों से भरा रहता है। खासकर वह जगह जहां तीर्थ स्‍थान हो। ऐसे में उत्‍तराखंंड में शान्ति और सुुुुकून के लिए उत्‍तराखंड के अल्‍मोड़ा में स्‍थित‍ बड़ा ही फेमस हिल स्‍टेशन रानीखेत पर जा सकते हैैैै। यह छोटा सा शहर खूबसूूूरती से भरा हुआ है। इस शांत शहर का वातावरण फूलों से ढके रास्‍ते, देवदार और पाईन के लंबे पेड़ पर्यटकों कोे आकर्षित करते हैं। कहा जाता हैं कि जिसने रानीखेत नहीं देखा, उसने भारत नहीं देखा। इसलिए रानीखेत भी एक बेहतरीन जगह हैै। मई से जुलाई के बीच यह जगह और भी ज्‍यादा खुबसूरत लगती है।

Tourist Places In India: भारत में गर्मियों की छूट्टियों के लिए बेस्‍ट हैं सबसे खूबसूूरत और लाजवाब जगहें

हिमाचल प्रदेश (Tourist Places In India)

वैसे तो घुुुुमने के लिए बहुत सी जगहें है, ले‍किन मुझसेे कोई पूछेगा कि गर्मियोंं में घूमने किस जगह जाना चाहिए तो में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का सुझाव दूंगा। उसकी वजह यह है कि सबसे ज्‍यादा घुमक्‍कड़ों का डेरा इस राज्‍य में ही होता है। यहां घूमने और देखने लायक बहुत कुछ है। शहर घूमना है तो शिमला, मनाली हैं। पहाड़ों के बीच चलना है तो स्‍पीति वैली, पार्वती वैली जैसी जगहें हैं। हिमाचल में हर रोज नए रंंग दिखाई देते है और रंग तो यहां की खूबसूरती है। आप मई से जुलाई के बीच यहां आ सकते हैं। (Tourist Places In India)

हिमाचल प्रदेश

लद्दाख (Tourist Places In India)

लद्दाख (Ladakh) भारत की ऐसी जगह है, जहां साल भर घूमने वालों की भीड़ लगी रहती है। लद्दाख रोड ट्रिप के लिए बहुत मशहूर है। जून-जुुुुुलाई में बर्फ ना के बराबर होती हैै, लेकिन सर्दियों के दिनों में पूरा इलाका बर्फ से ढंका होता है। यहां की खुुुबसूरती देखने लायक है। लद्दाख काफी शांत और सुंदर है, जो आंखों काेे सुकून देती है। अगर आप गर्मी के लिए किसी जगह घूमने जाना चाहते हैं, तो लद्दाख जरूर जाना चाहिए। यहां आपको जून से जुलाई तक जाना चाहिए।

Tourist Places In India: भारत में गर्मियों की छूट्टियों के लिए बेस्‍ट हैं सबसे खूबसूूरत और लाजवाब जगहें

मुुुुुन्‍नार

उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश पहाड़ों के लिए जाने जाते हैं तो दक्षिण जगहें अपनी हरियाली और सुंदरता के लिए जाने जाते हैंं। एक बहुत ही बेहतरीन जगह है मुन्‍नार। मुन्‍नार केरल (Munnar kerala) का एक हिल स्‍टेशन है, जो इड्डुक्‍की जिले में पड़़ता हैैै। यहां जिन्‍दगी की भागदौड़़ और प्रदूषण से दूूर यह जगह लोगों को अपने ओर खींंचती हैै। यही कारण हैै यहां हर साल हजारों पर्यटक आते है 12000 हेक्‍टेयर में फैैैले चाय के खूबसूरत बागान यहां की खासियत है। इसके अलावा यहां वन्‍य जीवन को करीब से देखा जा सकता है।

औला

औला (ula) इतना खूबसूरत है कि आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। उत्‍तराखंंड का ये फेमस स्‍पाॅट गर्मी और शोरगुल से दूर आपके मन को शांति देता है। ऊंचे-ऊंंचे सफेद चमकीले पहाड़ोेंं पर धूंध में लिपटे बादल, मीलों तक जमी बर्फ के प्राकृतिक नजाराें पर्यटकों को बहुत लुभाते है। कुछ ही किलोमीटर में फैला हुआ ये छोटा सा रिसोर्ट है। यहां बहुत ज्‍यादा देवदार के पेड़ पाए जाते हैै। इनकी महक यहां की ठड़ी हवाओं में महसूस कर सकते हैै। आप यहां पर मई से जून के बीच जा सकते है।

गर्मी आ रही है, तो आप छुुट्टियों में परिवार और दोस्‍तों के साथ आप घूमने जरूर जाए और इन जगहों पर जाना ना भूलें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker