Funny Jokes in Hindi : बंता- यार संता गाय घास क्‍यों खाती है? संता का जवाब सुुन हो जाएंगे हंसी से लोटपोट

Funny Jokes in Hindi : Banta- Friend Santa, why does the cow eat grass? Hearing the answer of Santa, you will be laughing

Funny Jokes in HindiFunny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Funny Jokes in Hindi : पत्नी- चलो ना जी आज कोई डरावनी फिल्म देखते है। पति ने कुछ ऐसा बोला जिसको पढ़कर... हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप

फनी जोक्‍स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes In Hindi)

बंता- यार संता गाय घास क्‍यों खाती
है?
संता- ओये क्‍योंकि उसके पास और
कोई चारा नही होता।

संता बर्फ़ का टुकड़ा उठा कर उसे गौर से देख रहा था।
बंता-  क्या देख रहे हो?
संता-  देख रहा हूँ कि यह लीक कहाँ से हो रहा है !

संता ने एक लड़की से पूछा..?
संता- तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो..?
लड़की- मेरे डैड चाइनीज थे..
संता- वे कहां हैं..
लड़की- मर गए..
संता- ओहो! आखिर चाइना का माल था, चलता भी कितना…

संता ने रिक्शेवाले से पूछा- भाई बसस्टैंड जाने के कितने पैसे लोगे ?
रिक्शेवाला बोला- 30 रूपये लगेंगे।
संता बोला- 15 रूपये ले लेना भाई।
रिक्शेवाला बोला- साहब इतने कम पैसो में कौन ले जायेगा।
संता बोला- तुम पीछे बैठो, मैं तुमको ले चलता हुँ।

संता पैराशूट बेच रहा था…
हवाई जहाज से कूदो,
बटन दबाओ और जमीन पर सुरक्षित पहुंच जाओ…
ग्राहक- अगर पैराशूट नहीं खुला तो…
संता- तो पैसे वापिस…

संता शराब पीकर साधू से टकरा गया।
साधू गुस्से में- ऐ मुर्ख, मैं तुझे शराप दे दूंगा!
संता- रुकिए महाराज, मैं गिलास लेकर आता हूँ!

संता (बंता से)-अरे यार, यह बता कि अक्ल बड़ी या भैंस?
बंता- रुक, सोचने दे जरा..(थोड़ी देर सोचने के बाद)
बंता- मुझे बेवकूफ समझा है क्या? पहले डेट ऑफ बर्थ तो बता दोनों के।। 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker