Sanp Ka Video: सांप ने किया गजब का नाटक, वीडियो देख दुनिया हो रही हैरान, बोले-इसे तो ऑस्कर मिलना चाहिए

Sanp Ka Video: The Snake made an amazing drama, the world was surprised to see the video, he said - he should get an Oscar

Sanp Ka Video: सांप ने किया गजब का नाटक, वीडियो देख दुनिया हो रही हैरान, बोले-इसे तो ऑस्कर मिलना चाहिए
Sanp Ka Video: देश और दुनिया में कई जहरीले और विशाल आकार के सांप पाए जाते हैं। सोशल मीडिया के दौर में सांप से जुड़े कई ऐसे दृश्य देखने को मिल जाते हैं जिसे देखने के बाद शायद आप यकीन भी ना कर पाए। यह दृश्य काफी हैरान करने वाले होते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक सांप से जुड़ा हुआ है। यूं तो सांप इंसानों को देखते ही भाग जाते हैं, लेकिन कभी किसी सांप को आपने मरने का नाटक करते देखा है। जी हां, चंद सेकंड के वीडियो में सांप मरने का नाटक करता दिखाई दे रहा है।

काटने की जगह मरने का नाटक करता रहा सांप (Sanp Ka Video)

वायरल हो रहे इस वीडियो नए लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या कोई सांप इतना समझदार हो सकता है कि वह खुद को बचाने के लिए मरने की नौटंकी करता रहे जबकि उसे बार-बार हाथ लगाया जा रहा हो। हो सकता है आपका जवाब नहीं हो, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपका ये जवाब हां में बदल जाएगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सांप को कैसे जमीन पर सीधा रखने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सांप है कि बार-बार उल्टा हो जाता है और ऐसे नाटक करता है जैसे कि वो मर चुका हो। शख्स ने कई बार उसे सीधा करने की कोशिश की, लेकिन वो हर बार उल्टा हो जाता है। हालांकि हैरान करने वाली बात ये भी होती है कि शख्स उसे कितना परेशान करता है, लेकिन वो उसे पलट कर काटता तक नहीं है बल्कि मरने का नाटक करता दिखाई देता है।

यहां देखें सांप का ये मजेदार नाटक

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @creepy_org नाम की यूजर ने शेयर किया गया है। वीडियो को सैकड़ों लोगों ने लाइक भी किया है। लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। किसी ने मजाकिया अंदाज में कह रहा है कि सांप स्कूल नहीं जाना चाहता, इसीलिए नाटक कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker