Realme Upcoming Smartphone: Realme ला रहा एक और सुपर स्मार्टफोन, 16 जीबी रैम और जबरदस्त कैमरा कर देगा सबकी बत्ती गुल

Realme Upcoming Smartphone: Realme is bringing another super smartphone, 16 GB RAM and tremendous camera will make everyone light up

Realme Upcoming Smartphone: Realme ला रहा एक और सुपर स्मार्टफोन, 16 जीबी रैम और जबरदस्त कैमरा कर देगा सबकी बत्ती गुलRealme Upcoming Smartphone: Realme भारत का एक बढ़िया स्मार्टफोन ब्रांड बन कर उभरा है। रियल मी द्वारा लगातार मार्केट में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च किए जा रहे हैं। रियल मी ने मार्केट में मौजूद OPPO, VIVO, MI, REDMI और SAMSUNG जैसे स्मार्टफोन के बाजार को हिला दिया है। अब रियल में एक और धमाका कर दिया जा रहा है। Realme अपना सुपर स्मार्टफोन 21 मार्च को भारत में लांच कर रहा है।

कंपनी की ओर से ऑफिशियल जानकारी दे दी गई है कि Realme C55 स्मार्टफोन आने वाली 21 मार्च को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी इंडिया वेबसाइट पर इस फोन का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है, जिसमें कई फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है।

फ्लिपकार्ट पर लगेगी पहली सेल

रियलमी सी55 लॉन्च ईवेंट 21 मार्च की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही रियलमी इंडिया के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है। गौरतलब है कि शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी Realme C55 प्रोडक्ट पेज लिस्ट कर दिया गया है जो दर्शाता है कि इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर ही होगी।

Realme C55 Specification

रियलमी इंडिया वेबसाइट पर बताया है कि यह स्मार्टफोन 8जीबी डायनॉमिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इस फोन में 8 जीबी इंटरनल रैम मैमोरी दी जाएगी जो डायनॉमिक रैम तकनीक के साथ मिलकर Realme C55 को 16जीबी रैम की परफॉर्मेंगस दे सकेगी। उम्मीद है कि इंडिया में यह फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च होगा जिसमें 6जीबी रैम भी शामिल रहेगी।

Realme Upcoming Smartphone: Realme ला रहा एक और सुपर स्मार्टफोन, 16 जीबी रैम और जबरदस्त कैमरा कर देगा सबकी बत्ती गुलRealme C55 CAMERA

Realme C55 में फोटोग्राफी के लिए ​डु​अल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। यह कैमरा सेंसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से लैस होगा तथा पोर्टरेट मोड व नाइट मोड में बखूबी काम कर सकेगा। इस फोन में पंच-होल स्टाई​ल स्क्रीन देखने को मिलेगी। वहीं कंपनी का कहना है कि रियलमी सी55 की थिकनेस सिर्फ 7.89 एमएम होगी।

Realme C55 price

Realme C55 के बेस वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। जबकि हाईएस्ट मॉडल की कीमत 20,000 रुपये से कम होने की संभावना है। स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध कराया है, जो कि सेल में मिलेगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker