Betul News : आठनेर बीएमओ और भीमपुर बीपीएम पर होगी कार्रवाई, प्रभातपट्टन बीएमओ को शोकॉज नोटिस, बाबू और एपीएम के रोके वेतन
Health News: Action will be taken on Aathner BMO and Bhimpur BPM, condolence notice to Prabhatpattan BMO, withheld salary of Babu and APM
betul health news : बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस (Collector Amanbir Singh Bains) की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (District Health Society) की बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री बैंस ने दस्तक अभियान के बारे में निर्देशित करते हुये कहा कि अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त चिन्हित बच्चों का विटामिन ए अनुपूरण आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा एएनएम की निगरानी में किया जाये। साथ ही चिन्हित 6 माह से 5 वर्ष तक के अल्प, मध्यम एवं गभीर एनीमिक बच्चों की डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर से जांच की जाये। जिले के निर्धारित लक्ष्य 146267 बच्चों को शत् प्रतिशत सेवाऐं दी जायें। किसी भी स्वास्थ्य केन्द्र पर विटामिन ए की कमी न हो।
श्री बैंस ने निर्देशित किया कि जिले भर में चिन्हित एनीमिक बच्चों के माता पिता को परामर्श दिया जाये। इस हेतु जिला सहित सम्पूर्ण विकासखंडों में रोस्टरवार गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये जायें। प्रशिक्षण के दौरान हेल्थ कार्ड वितरण एवं थेरेप्यूटिक डोज के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की जाये। इन प्रशिक्षण सत्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार किय जाये। अभियान में लापरवाही पाये जाने पर विकासखंड आमला एवं मुलताई में जिला स्तरीय चिकित्सकों की टीम को भेजा जाकर परीक्षण करायें एवं जिम्मेदार एएनएम के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जावे।
शत् प्रतिशत टीकाकरण पर विशेष जोर
श्री बैंस ने निर्देशित किया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सुधार लाया जाये। शत् प्रतिशत टीकाकरण कराया जाये। एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। रिपोर्टिंग में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। टीकाकरण कार्यक्रम में कार्य न करने वाली एएनएम की सेवाऐं समाप्त की जायेंगी।
प्रत्येक विकासखंड सहित शहरी क्षेत्र में टीकाकरण की उपलब्धि के निचले स्तर पर दर्शित पांच एएनएम के नाम बुलाये जाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर सप्ताह में चार दिन टीकाकरण किया जाये। टीकाकरण कार्यक्रम में अत्यंत कम उपलब्धि वाले कार्यकर्ताओं के निलम्बन प्रस्ताव बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा
बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। एएनसी पंजीयन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली, प्रभात पट्टन, आठनेर एवं मुलताई के खंड चिकित्सा अधिकारियों को सात दिन का समय देकर आंकड़ों में सुधार करवायें। उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं का सातवें, आठवें एवं नौवे महीने में साप्ताहिक जांचें की जायें। यदि पीआईएच के चिन्हांकन के अभाव में मातृ मृत्यु होती है तो स्टाफ पर एफआईआर दर्ज की जायेगी।
- Read Also : CM Shivraj In Action: फिर एक्शन मोड में सीएम शिवराज सिंह, कलेक्टर और तहसीलदार को मंच से हटाने का किया ऐलान
हितग्राहियों के समग्र आईडी, बैंक खाते अपडेट किये जायें। क्षय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान टीबी मुक्त मध्यप्रदेश अभियान के तहत् अधिक से अधिक खखार जांच कराकर सेम्पल करवाने के निर्देश दिये। आरबीएसके कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान बीमारी अनुसार आंकड़े संधारित करने, सर्जरी के लिये रैफर किये जाने की मासिक समीक्षा करने तथा मेंटल डिसीज को विशेष रूप से रेखांकित करते हुये रिपोर्टिंग के निर्देश दिये।
इनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित
हितग्राही को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनाये जाने के कारण न मिलने पर संजय झरबड़े सहाग्रेड-3 की दो वेतन वृद्धि रोकने, राष्ट्रीय कार्यक्रमों में कम उपलब्धि होने पर खंड चिकित्सा अधिकारी प्रभात पट्टन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने, हितग्राहियों के बैंक खाते अपडेट न होने पर शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत् एपीएम का वेतन रोके जाने, राष्ट्रीय कार्यक्रमों में कम उपलब्धि के कारण खंड चिकित्सा अधिकारी आठनेर के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने का प्रस्ताव बनाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर बीपीएम के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए। बैंस द्वारा सीएम हेल्प लाइन कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर कार्य करने की सराहना भी की गई।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस दौरान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डॉ. एके बारंगा सहित जिला स्तर के राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बीईई, बीपीएम, बीसीएम मौजूद रहे।
Betul Suspension News: कलेक्टर ने आधा दर्जन पटवारी, शिक्षक, सचिव और भृत्य को किया सस्पेंड