Gold Silver Price Today: अचानक बढ़ गए सोने-चांदी के भाव, गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट

Gold Silver Price Today: Gold-silver prices suddenly increased, latest rates of gold-silver

Gold Silver Price Today: अचानक बढ़ गए सोने-चांदी के भाव, गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट
Source – Social Media

Gold Silver Price Today: प्रतिदिन के अनुसार सोने चांदी में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिले है। अगर आप भी नए साल में सोने-चांदी खरीदने /निवेश करने का प्‍लान कर रहे है तो यह आपके लिए अच्‍छी खबर हो सकती है। आइए जानते है क्‍या है आज के सोने-चांदी के भाव…

जहां बीते दिन 24 कैरेट सोने का भाव 57,440 था। आज 24 कैरेट सोने के भाव 57,550 था। आज में सोने के भाव में तेजी ने को मिली है। वही 22 कैरेट सोने की बात करें तो बीते दिन 22 कैरेट सोने का भाव 52,650 रूपए था। आज 22 कैरेट सोने का भाव 52,750 रूपए है। वही 22 कैरेट सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है। चांदी का भाव आज 71,200 रूपए है वही बीते दिन चांदी का भाव 71,300 रूपए रहा।(Today Gold Price)

जानें आज का सोने चांदी का दाम |Gold-Silver Price Today

गुड रिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार हैं- गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार आज देश में 22 कैरेट सोने का भाव 52,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।  वहीं मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 52,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। नई दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 52,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।

आज का चांदी का भाव | Silver Rate Today

आज भी चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है चांदी का भाव आज 71,300 रूपए किलो है

Credit – Social Media

कैरेट के हिसाब से जानें कितना शुद्ध है सोना(Today Gold Price)

  • 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी
  • 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी
  • 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी
  • 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी
  • 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी
  • 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी
  • 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी
  • 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी

Also Read : Special Gujarat Tour Package IRCTC: डीलक्स AC रूम, 5 स्टार जैसा खाना… इस स्‍पेशल ट्रेन में पर्यटक कर सकेंगे विरासत के खजानों का दीदार, सिर्फ इतना होगा किराया

सोना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान (Gold Silver Price Today)

ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें। इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है। कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें। सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

टीप- ऊपर दिए गए सोने चांदी के भाव अलग-अलग शहरों में भिन्‍न हो सकते है, आप अपने शहर का वास्‍तविक सोने चांदी का भाव जानने के लिए टोल फ्री नंबर 8955664433 पर संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker