Ajagar Aur Bachche Ka Video: विशालकाय अजगर के साथ खेल रहा था मासूम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि भड़क उठे लोग, Video देखकर आप जाएंगी रूह!
Ajagar Aur Bachche Ka Video: Innocent was playing with a giant python, then something happened that angered people, watching the video will blow your mind!
Ajagar Aur Bachche Ka Video: सोशल मीडिया वीडियो के खजाने से भरा हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर बार स्क्रॉल करने पर एक से बढ़कर एक वीडियो दिखाई पड़ती है। कई वीडियो तो ऐसे होती है जो हमारे जहन में बैठ जाती है। वहीं कुछ वीडियो काफी डरावनी होती है। इन वीडियो को देखने के बाद ऐसा मंजर दिल में बैठ जाता है जिसे याद करते ही हम सहम जाते है। अजगर यूं तो पालतू जीव नहीं होते, लेकिन कुछ लोगों को इसे पालने का बहुत शौक होता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक बच्चा विशालकाय अजगर के साथ खेलता नजर आ रहा है। वीडियो काफी हैरान करने वाला है, साथ ही वीडियो देखकर रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे।
अजगर के साथ जबरदस्ती करता दिखा बच्चा(Ajagar Aur Bachche Ka Video)
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा बच्चा विशालकाय अजगर के साथ खेल रहा है। इस दौरान अजगर वहां से निकलने की कोशिश करता है तो बच्चा जाकर उसके मुंह को पकड़कर जबरदस्ती उसे रोक रहा है। हालांकि इस वीडियो में अजगर बिल्कुल शांत नजर आ रहा है। यह सब देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। उनका कहना है कि इतने छोटे से बच्चे को अजगर जैसे खतरनाक जीव के साथ खेलने देना मौत को दावत देने जैसा है।
वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा Baby thinks it’s a pet! Irresponsible parents! इस वीडियो को अब तक 740.2K Views मिल चुके हैं।
Baby thinks it's a pet! Irresponsible parents! pic.twitter.com/OK6FXjneTl
— The Figen (@TheFigen_) January 29, 2023