Narmadeshwar Shivling : यहां होगी मां नर्मदा और अद्भुत नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना, जिले का होगा पहला धार्मिक स्थल

Narmadeshwar Shivling: Mother Narmada and wonderful Narmadeshwar Shivling will be established here, will be the first religious place of the district

Narmadeshwar Shivling : यहां होगी मां नर्मदा और अद्भुत नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना, जिले का होगा पहला धार्मिक स्थल

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Narmadeshwar Shivling : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर स्थित झल्लार घाट में संत गजानन आश्रम में शिवरात्रि पर्व के अवसर पर विशेष आयोजन किया जा रहा है। यहां बाबा उमानाथ के सानिध्य में मां नर्मदा एवं दुर्लभ नर्मदेश्वर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा होगी। यह जिले का पहला स्थान होगा जहां मां नर्मदा और नर्मदेश्वर शिवलिंग स्थापित होगा। आयोजन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां जारी है।

बाबा उमानाथ का गजानन मंदिर झल्लार घाट में है, लेकिन उनका अधिकांश समय आंवलीघाट में माता नर्मदा के किनारे व्यतीत होता है। बाबा उमानाथ के भक्त सिवनी मालवा एवं आंवलीघाट के आस पास गावों में बड़ी संख्या में हैं। वे शुरू ही गजानन महाराज के अलावा मां नर्मदा की भक्ति में लीन रहते हैं। कहा जाता है कि मां नर्मदा के दिव्य चमत्कारों से अभिभूत होकर बाबा उमानाथ ने संकल्प लिया कि वे झल्लार आश्रम पर मां नर्मदा एवं 4 नर्मदेश्वर शिवलिंग आश्रम पर स्थापित करेंगे।

उन्होंने शिवलिंग एवं मां नर्मदा की प्रतिमा भी आश्रम पर बुलवाकर रखी है। जहाँ आश्रम पर सेवा देने वाले सेवादारों ने आश्रम की सारी जिम्मेदारी सम्हाल रखी है। वे प्रतिदिन आश्रम में रखी प्रतिमाओं को स्नान करवाने के पश्चात पूजन करते हैं। बाबा उमानाथ आश्रम पर बहुत कम रहते हैं। जिले का यह पहला स्थल होगा जहां माँ नर्मदा व नर्मदेश्वर शिवलिंग स्थापित होगा। बड़ी संख्या में लोग भगवान नर्मदेश्वर के दर्शन के लिए प्रतिदिन आते हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker