Betul Shiv Barat: महाशिवरात्रि पर भूत-प्रेतों की टोली के साथ निकलेगी भव्य शिव बारात, 8 दिन चलेगी विवाह की रस्‍में, हजारों श्रद्धालु बनेंगे बाराती, होगा ऐतिहासिक आयोजन

Betul Shiv Barat: On Mahashivaratri, a grand Shiva procession will be held with a group of ghosts, marriage rituals will continue for 8 days, thousands of devotees will become baraatis, a historic event will be held

Betul Shiv Barat: महाशिवरात्रि पर भूत-प्रेतों की टोली के साथ निकलेगी भव्य शिव बारात, 8 दिन चलेगी विवाह की रस्‍में, हजारों श्रद्धालु बनेंगे बाराती, होगा ऐतिहासिक आयोजन

Betul Shiv Barat: महाशिवरात्रि पर्व पर लगातार चतुर्थ वर्ष भी शहर के शिव भक्तों द्वारा देवाधिदेव महादेव की भव्य बारात निकाली जाएगी। इस भव्य आयोजन के लिए आयोजन समितियां तैयारियों में जुट गई है। शिव बारात में महाकाल के साथ हजारों श्रद्धालु बाराती के रूप में शामिल होंगे। बारात में भूत-प्रेत का अद्भुत प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। प्रतीकात्मक आयोजन में शिव-पार्वती का विधिवत विवाह होगा। 11 से 18 फरवरी तक सगाई, टीका, खनमट्टी, मंडप, हल्दी, मेहंदी के साथ ही शिव विवाह की सारी रस्में विशेष श्रृंगार एवं धार्मिक रीति रिवाज से निभाई जाएगी। 17 फरवरी को भव्य देवी जागरण होगा। वहीं 18 को थाना महाकाल चौक से बारात प्रस्थान करेगी।

Betul Shiv Barat: महाशिवरात्रि पर भूत-प्रेतों की टोली के साथ निकलेगी भव्य शिव बारात, 8 दिन चलेगी विवाह की रस्‍में, हजारों श्रद्धालु बनेंगे बाराती, होगा ऐतिहासिक आयोजन

प्रथम आने वाली झांकी को मिलेंगे 21 हजार (Betul Shiv Barat)

इस भव्य आयोजन को लेकर आयोजक श्री शंभू भोले उत्सव सेवा समिति थाना महाकाल चौक के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष पूरी भव्यता के साथ विवाह समारेाह आयोजित होगा, जहां विभिन्न कार्यक्रम धार्मिक मान्यता अनुसार कराए जाएंगे। शिव बारात में इस वर्ष 31 हजार अभिमंत्रित रुद्राक्ष का भी वितरण समिति द्वारा किया जाएगा। वहीं चलित झांकियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इनमें प्रथम आने वाली झांकी को 21 हजार, द्वितीय 15 हजार एवं तृतीय स्थान पर आने वाली झांकी को 7 हजार नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

Betul Shiv Barat: महाशिवरात्रि पर भूत-प्रेतों की टोली के साथ निकलेगी भव्य शिव बारात, 8 दिन चलेगी विवाह की रस्‍में, हजारों श्रद्धालु बनेंगे बाराती, होगा ऐतिहासिक आयोजन

शिव बारात में यह रहेंगे आकर्षण का केंद्र

अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण, श्री भस्म रमैया भक्त मंडल उज्जैन द्वारा झांझ-डमरु की प्रस्तुति, उज्जैन के कलाकारों की कड़ा बीम द्वारा मनमोहक आतिशबाजी, जय हनुमान व्यायामशाला गंज द्वारा शिवरात्रि अस्त्र / शस्त्र विद्या का प्रदर्शन, आशीष यादव द्वारा 11 फरवरी से 18 फरवरी तक महाकाल का विशेष श्रृंगार, सुधीर मालवी द्वारा बारात मार्ग पर रंगोली का रिकार्ड, बाबू संतोष सोनी द्वारा महाकाल, भोलेनाथ, कालभैरव की विशेष पगड़ी, सोनू कुशवाह ग्रुप द्वारा भूत-प्रेत का अद्भुत प्रदर्शन, मूर्तिकार आर सुनील कला द्वारा भव्य शिवलिंग का निर्माण, भारत बेंजो धुमाल ग्रुप बैतूल द्वारा मनमोहक प्रस्तुति, ब्रॉस बैण्ड नागपुर द्वारा अविस्मरणीय प्रस्तुति, क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा आदिवासी नृत्य, बारात में महिलाओं के चलने के लिए विशेष व्यवस्था रहेंगी।

Betul Shiv Barat: महाशिवरात्रि पर भूत-प्रेतों की टोली के साथ निकलेगी भव्य शिव बारात, 8 दिन चलेगी विवाह की रस्‍में, हजारों श्रद्धालु बनेंगे बाराती, होगा ऐतिहासिक आयोजन

मां ताप्ती के जल से होगा मार्गों का शुद्धिकरण (Betul Shiv Barat)

महाशिवरात्रि पर्व पर शहर में ऐतिहासिक शिव बारात निकाली जाएगी। भगवान शिव मां पार्वती को ब्याहने निकलेंगे। भव्य बारात जिन मार्गो से होकर गुजरेगी उन मार्गों को पहले मां ताप्ती के पावन जल से शुद्धिकरण किया जाएगा। मां ताप्ती स्वयं अपने जल से देवाधिदेव महादेव के चरण पखारेंगी। शिव बारात के बाद परंपरा अनुसार बारातियों के भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी। सभी बारातियों का रात्रि में भोजन कमानी गेट स्थित विशाल भंडारे में रहेगा। इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर समिति अति उत्साह के साथ तैयारियों में जुट गई है। भव्य शिव बारात थाना महाकाल चौक कोठी बाजार, मेघनाथ चौक, अखाड़ा चौक, टिकारी, लल्ली चौक, मरही माता मंदिर होते हुए वापस थाना महाकाल चौक पहुंचेगी।

Betul Shiv Barat: महाशिवरात्रि पर भूत-प्रेतों की टोली के साथ निकलेगी भव्य शिव बारात, 8 दिन चलेगी विवाह की रस्‍में, हजारों श्रद्धालु बनेंगे बाराती, होगा ऐतिहासिक आयोजन

बैठक में बनाई योजना

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर थाना महाकाल चौक से निकलने वाली भव्य बारात के सफल आयोजन को लेकर रविवार को सिल्वर स्टेट खंजनपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने शहर के वरिष्ठ नागरिकों से विस्तृत विचार-विमर्श कर आयोजन की रूपरेखा बनाई। यह बैठक आयोजन समिति श्री शंभू भोले सेवा उत्सव समिति महाकाल थाना चौक बैतूल के द्वारा आयोजित की गई थी। बैठक में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थी।

अतिथियों ने भी रखे अपने विचार

इस अवसर नगर के गणमान्य अतिथियों ने भी अपने मार्गदर्शन एवं विचार प्रस्तुत किए। संतुलन समिति के प्रमुख मोहित गर्ग ने कहा कि शिव बारात में समिति द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका दायित्व हम उठाएंगे एवं सभी प्रकार के सहयोग के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे। प्रमुख समाज सेवी एवं भोले उत्सव समिति के रक्कू शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिव बारात समापन के बाद सभी बारातियों का रात्रि में भोजन कमानी गेट स्थित विशाल भंडारे में रहेगा। इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पवार द्वारा ताप्ती जल से शिव बारात मार्ग शुद्धिकरण के विचार रखे गए जिस पर सभी ने सहमति जताई। गांधी वार्ड की पार्षद कल्पना धोटे ने कहा कि शिव बारात जिस मार्ग से होते हुए गुजरेगी उस मार्ग की स्वच्छता एवं साफ सफाई की पूर्ण जिम्मेदारी खुद सामने रहकर करवाऊंगी एवं हर प्रकार से सभी सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में नरेंद्र ठाकुर, राम किशोर पवार, रीता दत्ता, राजू सोनकपुरिया, कविता मालवीय, पवन शर्मा, अभिलाषा धोटे, प्रवीण गुगनानी, गोरी बालापुरे, रमेश भाटिया, इंदी सरदार, चेतन यादव द्वारा भी सराहनीय सुझाव रखे गए।

समिति संरक्षक ने माना आभार (Betul Shiv Barat)

कार्यक्रम के अंत में श्री शंभू भोले उत्सव समिति के संरक्षक अक्षय तातेड़ ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप सभी ने अपना अमूल्य समय निकाल कर शिव बारात की कार्य योजना में अपने महत्वपूर्ण विचार रखे हैं। इसके लिए समिति आपका हृदय से धन्यवाद करती है एवं आपके सहयोग एवं मार्गदर्शन के प्रति सदैव आभारी रहेगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों में प्रकाश तातेड़, अजबराव झरबड़े अन्नू शर्मा, सरिता टोपरे, विनोद बुंदेला, विनोद तिवारी, शिवानी मन्द्रे, प्रेरणा मंडल, रानू मंडल, शैलेश्वर गायकवाड, सरिता पवार, प्रतिभा सिंह, मनोज शर्मा, पिंकी नामदेव, पलक पाल, लता पाल, सविता पाल, अर्चना साहू, अनुपमा अग्रवाल, रिंकी डांगी, अपर्णा पघे, संगीता चौरसे, श्वेता भार्गव, पूनम अवस्थी, प्रीति पांडे, प्रीति दीक्षित, रंजीत सायरे, अभिषेक छोटू दुबे, गुड्डा चोलिया आदि शिव भक्त उपस्थित रहे।

वर्ष 2022 में भी निकाली गई थी भव्‍य शिवबारात का देखें वीडियो…

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker