Betul Crime Update: अवैध हथियारों का गढ़ बन रहा बैतूल, पुलिस ने चलाया अभियान तो जब्त हुए कट्टे, कारतूस और चाकू-छुरे
Betul Crime Update: Betul is becoming a stronghold of illegal weapons, police launched a campaign, seized cartridges, cartridges and knives
Betul Crime Update: वैसे तो मध्यप्रदेश का बैतूल जिला प्रदेश के शांतिपूर्ण जिलों में शुमार होता है। लेकिन, अब यहां की फिजां भी बदलती जा रही है। कारण यह है कि यहां अवैध हथियार बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने 2 माह तक विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने 47 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 51 अवैध हथियार जब्त किए। इनमें 16 देशी कट्टे और 4 कारतूस भी शामिल हैं।
सोमवार को एसपी सिमाला प्रसाद ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में अभियान को लेकर जानकारी दी। इस मौके पर एएसपी नीरज सोनी और थाना प्रभारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। एसपी सुश्री प्रसाद ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र रखने वाले गुंडा बदमाशों व आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर निगाह रखते हुए हथियार पकड़ने संबंधी विशेष अभियान दिसंबर और जनवरी माह में चलाया गया। अभियान में जिले के समस्त थानों में कार्रवाई के लिए टीमें गठित की गई थी। इस दौरान पुलिस को अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों और उनके पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद करने में सफलता मिली है।
पुलिस ने दो माह चले इस अभियान के तहत 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 51 हथियार व कारतूस जब्त किए गए है। अवैध हथियारों में सबसे ज्यादा 16 कट्टे शामिल हंै। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कट्टे जैसा घातक हथियार भी अब जिले में आम हो गया है। वह आसानी से जिले में लाया और इस्तेमाल किया जा रहा है। पकड़े गये आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। आरोपियों से उक्त हथियार अपने पास रखने के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा हथियार बेचने, नये वर्ष के जश्न में अशांति फैलाने व लोगों में भय व अशांति का माहौल पैदा करने का उद्देश्य होना बताया।
आरोपियों से यह हथियार किए जब्त (Betul Crime Update)
पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में कुल 51 हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें 7 चाकू, 14 छुरे, 5 छुरी, 5 बका, 16 देशी कट्टे एवं 4 कारतूस शामिल हैं। यदि पुलिस द्वारा यह अभियान नहीं चलाया जाता तो निश्चित रूप से आरोपियों द्वज्ञक्रा इनका इस्तेमाल किया जाता।
मुलताई और कोतवाली थाना अव्वल
एसपी सुश्री प्रसाद ने बताया कि गुंडा बदमाशों और आदतन अपराधियों की धरपकड़ कर अभियान में कोतवाली पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा जिनसे एक छुरी, एक बका, 4 कट्टे और एक कारतूस बरामद किया है। गंज पुलिस ने 3 प्रकरण बनाए जिनमें 3 चाकू बरामद किए। बैतूलबाजार पुलिस ने 1 प्रकरण बनाया जिसमें एक चाकू जब्त किया। मुलताई पुलिस ने 7 प्रकरण बनाए जिनमें 4 छुरे, 2 छूरी, 1 कट्टा और एक कारतूस जब्त किए। आमला पुलिस ने 5 प्रकरणों में 4 छुरे, 1 कट्टा और एक कारतूस जब्त किया है।
बोरदेही पुलिस ने 5 प्रकरणों में 2 छुरी, एक बका, एक कट्टा, सारनी पुलिस ने 4 प्रकरणों में एक छुरा, 3 कट्टे, एक कारतूस, रानीपुर पुलिस ने 2 प्रकरणों में 2 चाकू, चोपना पुलिस ने 2 प्रकरणों में 2 छुरे, शाहपुर पुलिस ने 6 प्रकरणों में 1 चाकू, एक छुरी, एक बका, 3 कट्टे, चिचोली पुलिस ने 3 प्रकरणों में 3 कट्टे, भैंसदेही पुलिस ने 2 प्रकरणों में 1 छुरा, एक बका और मोहदा थाना पुलिस ने एक प्रकरण में 1 छुरा बरामद किया है।