Khargosh Ka Video: खरगोश के आगे पस्त हुआ तेंदुआ! आया था शिकार करने मायूस होकर लौटा बेचारा, देखें वीडियो
Khargosh Ka Video: Leopard battered in front of rabbit! The poor man had come to hunt and returned disappointed, watch video
Khargosh Ka Video: कहते है जंगल में उसी का दबदबा रहता है जो ताकतवर और खूंखार हो। कमजोर को हमेशा ताकतवर जानवर से इस बात का खौफ बना रहता है कि वो न जाने कब उनका शिकार कर अपना निवाला बना ले और होता भी ऐसा ही है। जिस तरह एक छोटी चींटी हाथी को सबक सिखा देती है वैसे ही कई बार कमजोर जानवर भी अपने दिमाग का इस्तेमाल कर खूंखार शिकारियों को भी पटक नहीं दे देते हैं ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जहां एक खरगोश तेंदुए को आसानी से मात देता है।
Khargosh Ka Video ट्विटर के Life and nature पेज पर शेयर वीडियो में आप तेंदुए को खरगोश के हाथों मात खाते देख पाएंगे। वायरल वीडियो में एक तेंदुआ खरगोश को शिकार बनाने की फिराक में घूम रहा था, लेकिन जैसे ही उसने झपट्टा मारा, तेज रफ्तार खरगोश ने ऐसी छलांग लगाई कि शिकारी भागता ही चला गया।
खरगोश ने दिया तेंदुए को चकमा(Khargosh Ka Video)
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में तेंदुआ अपने शिकार पर घात लगाकर बैठा नजर आ रहा है। वहीं पास में एक खरगोश दिख रहा है। जैसे ही तेंदुआ खरगोश पर हमला करने आता है। खरगोश तेज रफ्तार से खुद को ऐसे बचाता है कि तेंदुआ भी कुछ समझ नहीं पाता।
The rabbit has a skill in running away. pic.twitter.com/4W8P1MkZmm
— Life and nature (@afaf66551) March 25, 2021