Film ‘Gadar 2’ Story leaked: सनी देओल फिर जाएंगे पाकिस्तान, हाथ में हथोड़ा लेकर आ रहे नजर, लीक हो गई गदर 2 की स्टोरी
Film 'Gadar 2' Story leaked: Sunny Deol will again go to Pakistan, seen coming with a hammer in his hand, story of Gadar 2 leaked
Film ‘Gadar 2’ Story leaked: बॉलीवुड के स्टार एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2 (Gadar 2)’ इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों में भी गजब की उत्साह है, क्योंकि 21 साल के बाद फिर से सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की जोड़ी को फिर से पर्दे पर दिखेगी। लोगों में फिल्म की स्टोरी जानने के लिए बेहद ज्यादा उत्सुकता देखी जा रही है। इस बीच फिल्म की शानदार कहानी लीक हो गई है।
बता दे कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का फर्स्ट लुक 26 जनवरी को जारी कर दिया गया है। पोस्टर पर सनी देओल हाथ में हथौड़ा थामे एंग्री मैन वाला लुक दे रहे हैं। ‘गदर 2 (Gadar 2)’ इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
- Also Read : Pathaan Box Collection: शाहरुख की आंधी में उड़ी केजीएफ 2 और आरआरआर और बाहुबली, 2 दिन की कमाई से रचा इतिहास
लीक हो गई गदर 2 की स्टोरी (Film ‘Gadar 2’ Story leaked)
पिंकविला की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, ‘गदर 2’ की कहानी 1970 में हुई भारत-पाकिस्तान के बीच की लड़ाई के आसपास घूमती दिखाई देगी। फिल्म में सनी के बेटे ‘जीते (Jeete)’ यानी उत्कर्ष शर्मा इस बार एक सैनिक के रूप में नजर आएंगे। पिछली बार तारा सिंह गदर में सकीना को वापस लाने के लिए पाकिस्तान में था। सूत्र के अनुसार इस लड़ाई के दौरान तारा सिंह के बेटे की जान पर खतरा आ जाएगी और फिर अपने बेटे को बचाने के लिए तारा एक बार फिर से पाकिस्तान में घुसेगा।
- Also Read : Manujlika In Metro : चलती मेट्रो में लड़की के अंदर आ गई ‘मंजुलिका’ की आत्मा! देखकर भागने लगे लोग
इससे ये साफ होता है कि जहां ‘गदर’ की कहानी तारा और सकीना की लव स्टोरी पर बेस्ड थी, तो वहीं ‘गदर 2’ में तारा-जीते यानी बाप-बेटे के बीच प्यार को अनिल शर्मा दर्शाते नजर आएंगे। वैसे, फिल्म की कहानी जो भी, इसमें कोई शक नहीं कि ‘गदर 2’ की पूरी टीम को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिखेगा, क्योंकि फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जो बज नजर आ रहा है, उसे नकारा नहीं जा सकता।