Flying bike: लो अब आ गई उड़ने वाली बाइक, जमीन के साथ हवा में भी चलेगी, पुलिस को मिलेगी सबसे पहले, देखें खासियत

Flying bike: Now the flying bike has arrived, will run on the ground as well as in the air, the police will get it first, see the specialty

Flying bike: लो अब आ गई उड़ने वाली बाइक, जमीन के साथ हवा में भी चलेगी, पुलिस को मिलेगी सबसे पहले, देखें खासियतFlying bike: एक तरफ अभी जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट बढ़ रहा है। इसी बीच उड़ने वाली बाइक भी सामने आई है देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर इस उड़ने वाली बाइक की जानकारी साझा की है। माना जा रहा है कि एयर ट्रैफिक को देखते हुए फ्यूचर में पुलिस कर्मी इन बाइक का उपयोग करेंगे, जिससे मेट्रो शहरों में ट्रैफिक की समस्या और कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

फ्यूचर की इस उड़ने वाली बाइक की वीडियो को बुधवार को Anand Mahindra ने ट्वीट किया है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल यह जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध है अब इसका छोटा वर्जन अमेरिका के लिए बनाया गया है। संभावना है कि इसके बाद धीरे-धीरे यह भारत और अन्य विकासशील देशों में भी नजर आएगी।

इतनी है कीमत(Flying bike)

दुनिया की इस पहली फ्लाइंग बाइक का नाम Aerwins Xturismo है। इसकी कीमत करीब 800,000 डॉलर है। जापान की स्टार्टअप कंपनी AERWINS Technologies ने इसे बनाया है। बता दें दुनिया की पहली फ्लांइग होवरबाइक (XTURISMO) को डेट्रायट ऑटो शो में पेश किया था।

खरीदी के लिए हो गई उपलब्ध

महिंद्रा समूह के प्रबन्ध निर्देशक एवं अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर इसकी एक वीडियो सांझा की है। उन्होंने कहा कि जापानी स्टार्टअप की उड़ने वाली बाइक है। यूएस में इसकी लगभग $800K लागत आएगी। मुझे संदेह है कि इसका उपयोग मुख्य रूप से दुनिया भर के पुलिस बलों द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा बता दें कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी ऑफिशियल बुकिंग की जा सकती है। यह तीन रंगों में रेड, ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध है।

इतनी सारी है खासियत

  • 40 मिनट तक हवा में उड़ने में सक्षम
  • 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है स्पीड
  • 300 किलोग्राम वजन है
  • लंबाई 3.7 मीटर, चौड़ाई 2.4 मीटर और उंचाई 1.5 मीटर
  • 100 किलोग्राम वजन उठाने में सक्षम

Also Read : Mihos Electric Scooter: फ्री में बुक करें ये शानदार रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, हथौड़े के वार से भी नहीं टूटेगी बॉडी, फीचर्स भी है आकर्षक

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker