Pathaan Box Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। शाहरुख की आंधी के आगे केजीएफ 2 और आरआरआर और बाहुबली भी टिक नही पाई। पठान ने अपना ही एक रिकॉर्ड बना दिया है। इस मूवी ने सिर्फ 2 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने के बाद भी पठान ने दूसरे दिन रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया है। आइए जानते है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने 2 दिनों में कितना कारोबार किया है।
यह मूवी सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के निर्देशन में बनी है। रिलीज से पहले ही शाहरुख खान की पठान को टिकट खिड़की पर एडवांस बुकिंग में जोरदार रिस्पॉन्स मिला था। इस मामले में भी पठान ने केजीएफ 2 और आरआरआर को पीछे छोड़ दिया था। अगर हम पठान की कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पठान ने पहले दिन 57 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है।
दूसरे दिन पठान ने की लगभग 70 करोड़ की कमाई(Pathaan Box Collection)
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। ओपनिंग डे में पठान ने सबसे ज्यादा कलेक्शन कर इतिहास रच दिया था। बॉलीवुड खबरों की रिपार्ट की मानें तो पठान ने पहले दिन 57 करोड़ रूपए का कारोबार किया था। गणतंत्र दिवस की छुट्टी का पठान भरपूर फायदा मिला है। इस जोरदार कलेक्शन के बाद पठान का कलेक्शन126.5 करोड़ पहुंच गया है।
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने 2 दिन की कमाई के मामले में केजीएफ 2 और बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। बॉलीवुड खबरों की रिपोर्ट की मानें तो केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने दो दिनों 100 करोड़ की कमाई की थी। वहीं प्रभास की बाहुबली 2 ने 82 करोड़ का कलेक्शन किया था।(Pathaan Box Collection)