Jio New Plans : जिओ ने गुपचुप लॉन्च कर दिए दो शानदार प्लान, कम कीमत में मिलेगा भरपूर डाटा

Jio New Plans: Jio has secretly launched two great plans, will get a lot of data at a low price

Jio New Plans : जिओ ने गुपचुप लॉन्च कर दिए दो शानदार प्लान, कम कीमत में मिलेगा भरपूर डाटा
Source – Social Media

Jio 2 New Plans : जो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। पूरी टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो के प्लान सबसे किफायती और सुविधाजनक होते हैं। यही वजह है कि लोग जियो की तरफ अपना रुख कर रहे हैं जियो में 5जी सर्विस भी शुरू कर दी है। अब जिओ ने दो शानदार प्लान लॉन्च कर दिए हैं इन दोनों प्लान की वैधता 30 और 90 दिनों की है। हम आपको प्लान के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।

349 रु वाला प्लान

जियो का 349 रुपये वाला प्रीपेड प्लान आपको डेली 2.5 जीबी डेली डेटा बेनेफिट की पेशकश करेगा। यह प्लान ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी दिलाएगा। प्लान में आपको जियो ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा, जिसमें जियोसिनेमा, जियोटीवी, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड शामिल हैं। 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आपका डेली खर्च होगा 11.63 रुपये।

899 रु वाला प्लान(Jio New Plans)

रिलायंस जियो के 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। ये प्लान भी डेली 2.5 जीबी डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान में भी यूजर्स को डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलेगा। बाकी आपको जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा, जिनमें जियोसिनेमा, जियोटीवी, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड शामिल हैं। प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है तो यह प्लान आपको डेली 9.99 रुपये के खर्च पर मिलेगा।

बहुत शानदार है प्लान

यदि बात करें इन दोनों प्लांस की तो देश में नई जीबी पर डे डाटा देने वाले प्लान काफी कम है और जो प्लान फिलहाल मौजूद है उनकी कीमत बहुत ज्यादा है यह उन ग्राहकों के लिए बढ़िया प्लान है जिन्हें इंटरनेट ज्यादा लगता है। जियो ने इससे पहले दिसंबर 2022 में 2023 रुपये का एक डेली 2.5 जीबी डेटा वाला प्लान पेश किया था, जो 252 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। वो प्लान भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली ऑफर करता है।

5G यूजर्स भी ले सकेंगे फायदा (Jio New Plans)

जियो ने 349 रुपये और 899 रुपये के दोनों प्लान्स यूजर्स के लिए 5जी वेलकम ऑफर के साथ पेश किए हैं। एक अन्य खबर के अनुसार जियो ने देश के 50 और शहरों में 5जी सर्विस की घोषणा की है। इससे देश में 5जी शहरों की कुल संख्या 184 हो गयी है। जियो ने लगभग 17 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को कवर कर लिया है। जियो अब 5जी वेलकम ऑफर के तहत इनवाइट किए गए यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के 5जी ऑफर करती है। ग्राहक 5जी पर 1 जीबीपीएस से अधिक की स्पीड प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker