Multibagger Stock: इस पैनी स्टॉक ने किया मालामाल, सिर्फ एक साल में 5 गुना कर दिया पैसा
Multibagger Stock: This penny stock made money, increased its money 5 times in just one year
Multibagger Stock: शेयर बाजार में कुछ स्टॉक ऐसे होते है जो अपने निवेशकों को शार्ट टर्म में ही मालामाल बना देते है। ऐसा ही एक शेयर है जो पिछले एक साल में 427.27 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर का नाम Integra Essentia Ltd है। हालांकि अभी इस कंपनी के शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है। बेहतरीन तिमाही नतीजों को कंपनी के शेयरों में आई तेजी के पीछे बड़ा कारण माना जा रही है। यह स्टॉक एक मल्टीबैगर स्टॉक है। जिसने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।
जानिए इस शेयर की कीमतों में क्यों हुई वृद्धि (Multibagger Stock)
इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड कंपनी से स्टॉक में पिछले तिमाही के दौरान तेजी देखी गई थी। इस स्टॉक ने दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 296 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी शुद्ध लाभ 2.11 करोड़ रुपए का रहा है। वहीं बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 0.53 करोड़ रुपये का था। इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड के रेवन्यू तीसरे क्वार्टर में 610.52 करोड़ रुपए का था।
- Also Read : Bajaj Qute: Nano और alto को भूल जाए, बजाज की ये सबसे सस्ती कार है नंबर 1 पर, माइलेज भी सुपर
रॉकेट की रफ्तार से दौड़ रहा हैं कंपनी के शेयर
इंटेग्रा एसेंशिया के शेयर में आज 2.98 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। जिसके बाद इस कंपनी के स्टॉक का कीमत 8.65 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। पिछले पांच दिनों में ही इस स्टॉक ने निवेशकों को 11.61 फीसदी का रिटर्न दिया है। नववर्ष की शुरूआत से अबतक Integra Essentia के शेयरों में 20.50 तेजी देखने को मिली है। बीते एक साल में इस कंपनी के शेयरों पर 420 फीसदी से अधिक तेजी देखी गई है। अगर किसी ने एक साल पहले इस कंपनी के शेयरों पर एक लाख का दांव खेला होता तो आज वह तो आज वह 5 लाख का मालिक होता। यह शेयर 52 वीक हाई 9.45 रुपये है और 52 वीक लो 1.65 रुपये है।