Pandit Vijay Shankar Mehta : पंडित विजय शंकर मेहता की मोरखा में तीन दिवसीय राम कथा 27 जनवरी से
Betul News : Thre-day Ram Katha in Pandit Vijay Shankar Mehta's Morkha from January 27
बैतूल जिले के आमला तहसील के ग्राम मोरखा में श्रीराम कथा त्रिवेणी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें परमपूज्य पंडित विजय शंकर मेहता (उज्जैन) के मुखारबिंद से 27 जनवरी से 29 जनवरी तक तीन दिवसीय राम कथा होगी।
आयोजन से जुड़े राजेश आहूजा ने बताया कि ग्राम मोरखा में नवनिर्मित राममंदिर में स्थापित मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 26 जनवरी से प्रारंभ होगा। 27 जनवरी को सुबह 8 बजे भव्य कलश यात्रा निकली जाएगी। दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विजय शंकर मेहता के मुखारबिंद से तीन दिवसीय राम कथा प्रारंभ होगी।
कथा के प्रथम दिन बालकांड, अयोध्या कांड एवं अरण्य कांड पर कथा होगी। 28 जनवरी को किष्किन्धा कांड एवं सुंदर कांड की कथा होगी। 29 जनवरी को लंका कांड एवं उत्तर कांड पर कथा होने के साथ ही कथा का समापन होगा।
इसके पश्चात 30 जनवरी को मंदिर में मूर्तियों की स्थापना के उपरांत दोपहर दो बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया है। श्री आहूजा ने जिले के श्रद्धालुओं से आयोजन में अधिक से अधिक सख्या में पहुँचकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।