KL Rahul Athiya Shetty Wedding: आज केएल राहुल की हो जाएगी अथिया शेट्टी, सुनील शेट्टी के फार्म हाउस पर हो गई तैयारियां, देखें तस्वीरें
KL Rahul Athiya Shetty Wedding: Today KL Rahul will become Athiya Shetty, preparations done at Sunil Shetty's farm house, see photos
KL Rahul Athiya Shetty Wedding: भारत के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार सुनील शेट्टी की बेटी बॉलीवुड अदाकारा आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की आज 23 जनवरी को शादी होने जा रही है। दोनों की शादी खंडाला में स्थित सुनील शेट्टी के फार्म हाउस पर होगी। यहां पर शादी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं, घर की तस्वीरें अब सामने आ गई हैं। घर को सुंदर लाइटों से सजाया गया है। रिपोर्ट है कि शादी में सिर्फ कपल के फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त शामिल होंगे और यहां शामिल होने वाले सभी लोगों के मोबाइल जप्त कर लिए जाएंगे। शनिवार को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस में हल्दी की रस्म हुई। दोनों की शादी में कोई भी क्रिकेटर या बॉलीवुड सेलिब्रिटी शामिल नहीं होगा।
संगीत सेरेमनी का हुआ आयोजन(KL Rahul Athiya Shetty Wedding)
शादी के 1 दिन पहले रविवार को केएल राहुल और अथिया शेट्टी की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। यहां पर सारे सिलेबस वेडिंग वेन्यू में एंट्री करते नजर आए। यहां पर फोटोग्राफर रोहण श्रेष्ठ भी दिखाई दिए। कार्यक्रम स्थल पर अभी तो पार्टी शुरु हुई है… जैसे गाने बजते सुनाई दिए गए।
सुनील शेट्टी ने दिया बयान
केएल राहुल और अथिया की शादी को लेकर सुनील शेट्टी ने पुष्टि की है। आज सोमवार 23 जनवरी को शादी होगी। सुनील शेट्टी ने मीडिया से यह भी वादा किया कि वह दूल्हा-दुल्हन को पूरे परिवार के साथ तस्वीरें क्लिक करने के लिए बाहर लाएंगे। उन्होंने कहा, ‘कल (23 जनवरी) को बच्चों को लेकर आता हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने जिस तरह से प्यार दिखाया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। रिपोर्ट्स के मुताबिक कि सुनील और उनकी टीम ने प्रेस के लिए विशेष व्यवस्था की है क्योंकि वे शादी को अपने घर के बाहर लाइव कवर कर रहे हैं।(KL Rahul Athiya Shetty Wedding)