मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Live bike chori: जिला मुख्यालय के समीप बैतूल कोतवाली अंतर्गत ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में आज सुबह 6 बजे राठौर स्टोन क्रेशर से चोर स्पलेंडर क्रमांक एमपी 48 एमक्यू 7486 चुरा कर ले गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाइक मालिक ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
मिली जानकारी के अनुसार चोर सफेद रंग की हुडी और जीन्स पेंट पहने हुये था। उसने राठौर स्टोन क्रेशर की बाउंड्री में प्रवेश किया। यहां उसने चोरी की तैयारी में मास्क पहना। इसे वीडियो में पालतू कुत्ता भी भोक रहा है। बावजूद इसके उस अज्ञात चोर ने बाइक को पहले कुछ दूर पैदल ही धक्का मारकर ले गया। फिर गाड़ी को स्टार्ट कर फरार हो गया। राठौर स्टोन क्रेशर के संचालक जय राठौर ने स्थानीय पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी सौपे है। चोर शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होगा।