Betul Suicide News: छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौट रहे सीआरपीएफ जवान की जंगल में फांसी पर लटकी मिली लाश, शोभापुर में युवक ने की आत्महत्या
Betul Suicide News: छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर वापस लौट रहे बैतूल जिले के निवासी सीआरपीएफ के एक जवान की इटारसी के पास जंगल में फांसी पर लटकी लाश मिली है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। इधर सारनी थाना क्षेत्र में भी एक 40 वर्षीय व्यक्ति की फांसी पर लटकी लाश मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोपना थाना क्षेत्र के रैनीपाटी निवासी कमलकिशोर बैठे (32) सीआरपीएफ में उत्तराखंड स्थित ग्रुप सेंटर काठ गोदाम में पदस्थ था। उसका फांसी पर लटका शव गुरुवार को बागदेव के पास जंगल में मिला था। यह जवान 27 दिन की छुट्टी पर अपने गांव रैनीपाटी आया था। पुलिस के मुताबिक 16 जनवरी को घर से छुट्टी बिताकर जवान शाहपुर से इटारसी की ओर बस से रवाना हुआ था।
- Also Read : MPPEB Recruitment 2023: मप्र में 2112 सरकारी पदों के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, 10वीं पास भी कर सकेंगे Apply
बस में उसे उसके भाई अर्जुन ने बिठाया था। लेकिन, रास्ते से ही वह गायब हो गया। जवान जब 18 तारीख तक भी ग्रुप सेंटर नही पहुंचा तो इसकी तलाश शुरू की गई। इसके लिए शाहपुर थाने में गुम इंसान भी कायम किया गया था। जब इसकी काल डिटेल निकाली गई तो लास्ट लोकेशन पथरौटा के जंगल में मिली। जिसके आधार पर इसकी तलाश शुरू की गई।
इस बीच सूचना मिली जंगल में फांसी पर अज्ञात व्यक्ति का शव लटका मिला है। जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। यह लाश कमल की निकली। जिसका एफएसएल टीम से मुआयना कराया गया है। शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। इससे प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। जिसकी जांच की जा रही है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
पिछले साल ही हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि जवान की पिछले साल ही शादी हुई थी। उसका ससुराल पथरौटा के पास ही है। वह 27 दिन की छुट्टी पूरी कर 16 जनवरी को पोस्ट के लिए लौट रहा था। गुरुवार को उसका इटारसी में पीएम करवाया गया। आज शव रैनिपाटी लाया गया है। यहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शोभापुर में भी फांसी पर लटकी मिली युवक की लाश (Betul Suicide News)
इधर सारनी थाना क्षेत्र के शोभापुर में भी एक 40 वर्षीय युवक की लाश घर में फांसी पर लटकी मिली है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात शोभापुर के क्लब कालोनी में रितेश पिता परसराम पंडाग्रे ने आत्महत्या कर ली। मामले की जांच कर रहे एएसआई मुजफ्फर हुसैन ने बताया कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है।