Ajwain Drink Health Benefits: रोजाना सुबह खाली पेट अजवाइन की चाय पीने के हैं कई फायदे, कई बीमारियां रहेंगी दूर
Ajwain Drink Health Benefits: आज हम आपके लिए अजवान का सेवन करने के फायदे बताने जा रहे हैं। इसके रोजाना सेवन से कब्ज, पेट दर्द या गैस एसिडिटी जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। ऐसे में अगर आप रोजाना खाली पेट अजवाइन पानी का सेवन करते हैं तो इससे आपका पाचन तंत्र बेहतर बना रहता है, अजवाइन का पानी पीने से कई बीमारियों को दूर करने के लिए काम आता है। अजवाइन में औषधीय गुण होते है। इसमें फाइबर, प्रोटीन, मिनरल्स, फैट, कार्बोहाइड्रेट, थायमिन, राइबोफ्लेविन और नियासिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसकी चाय सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। रोजाना सुबह खाली पेट अजवाइन की चाय बनाकर पीने से कई बीमारियों का खतरा दूर हो जाता है। आइए जानते हैं कि अजवाइन के ड्रिंक को पीने से क्या फायदे मिलते हैं।
- कब्ज, पेट दर्द, गैस से राहत के लिए पिएं अजवाइन पानी
- पाचन के संक्रमण में अजवाइन पानी है फायदेमंद
- गंदे कोलेस्ट्रॉल को कम करता है अजवाइन पानी
- अजवाइन पानी से कंट्रोल रहेगा ब्लड प्रेशर
Also Read : Iron Rich Diet : शरीर में आयरन की कमी हो तो, डाइट में जरूर शामिल करें ये सुपरफूड (Health Tips)
अजवाइन का पानी कैसे बनाया जाता है?
अजवाइन की चाय बनाने के लिए पानी में अजवाइन डालिए और अजवाइन मिलाकर अच्छी तरह उबालें। जब पानी आधा रहा जाए तो इसे छान लें। इस पानी में शहद के साथ मिलाकर भी पी सकते हैं।
इम्यूनिटी मजबूत करे (Ajwain Drink Health Benefits)
रोजाना अजवाइन का पानी पीने से इम्युनिटी (Immunity) मजबूत होता है। इसके लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन डालकर पानी को हल्का गर्म करके पीना चाहिए।
- Also Read : Healthy Winter Diet : सर्दियों में हमेशा फिट और हेल्दी रहने के लिए ये डाइट अपनाएं, होगी इम्युनिटी मजबूत
तनाव दूर करे
अजवाइन में मौजूद गुण तनाव को दूर करने में फायदेमंद हैं अजवाइन की चाय अनिद्रा की परेशानी दूर कर देती है। ये चिंता और डिप्रेशन जैसी दिक्कतों को दूर कर देता है। अजवाइन की चाय पीने से नींद अच्छी आती है।
- Also Read : Health And Fitness: ये बुरी आदतें समय से पहले ही बना देती है बूढ़ा, आज ही बंद करें वरना होंगे बड़े नुकसान
वजन कम करे
यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हो तो आपको हर सुह एक कप अजवाइन का पानी पीना चाहिए, यह आपको मेटाबॉलिज्म बढ़ाने का काम करती है। अजवाइन में मौजूद पोषक तत्व तेजी से कैलोरी बर्न करते हैं, जिससे वेट लॉस होता है।
- Also Read : Side Effects Of Over-Sleeping: सोने की आदत भी पड़ सकती है भारी, हो सकता है जान को खतरा, देखें कैसे बचे
पाचन को बेहतर बनाए (Ajwain Drink Health Benefits)
एक शोध के अनुसार, अजवाइन में गैस्ट्रिक एसिड और डाइजेस्टिव एंजाइम्स पाए जाते हैं जो पाचन तंत्र को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, अजवाइन का पानी पाचन से संबंधित संक्रमण से बचाव में भी सहायक होते है।
सर्दी-जुकाम और खांसी से राहत
अगर आपकी खांसी ठीक नहीं हो रही है तो अजवाइन का पानी बहुत फायदा करेगा। इसके लिए अजवाइन को पानी में मिलाकर उबाल लें। इसमें काला नमक मिलाकर पीने से आराम मिल सकता है।
- Also Read : Use of Used Tea Leaves: चाय बनने के बाद बची हुई पत्तियों का इस तरह कर सकते इस्तेमाल, है बहुत काम की
सिरदर्द में राहत (Ajwain Drink Health Benefits)
अगर सिरदर्द ज्यादा हो तो एक कप अजवाइन का पानी पिएं। इससे सिरदर्द से राहत मिलेगी। सोने से पहले एक कप अजवाइन का पानी पिएं। सिरदर्द की समस्या कम होने के साथ ही नींद भी अच्छी आएगी।