Gutka Lover Ka Video : ‘खिड़की खोल दीजिए, गुटखा थूकना है…’ चलते प्लेन में यात्री ने एयर होस्टेस से की डिमांड, लोग बोले -असली गुटका
Gutka Lover Ka Video : गुटखा खाना सेहत के लिए हानिकारक है। ये सब जानते हैं वो लोग भी जो पूरी जिंदगी इसे खाते रहते हैं। आपके आसपास भी ऐसे कई लोग होंगे जो इसके बिना नहीं रह सकते। प्लेन में शराब या सिगरेट पीना और गुटखा आदि खाना मना होता है, लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स गुटखा थूकने के लिए प्लेन की खिड़की खुलवाने लगता है। यह वीडियो बड़ा ही मजेदार है, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
- Also Read : Creature Viral video: सूंड भी है और लंबी पूंछ भी, लेकिन हाथी नहीं है यह विचित्र जीव, वीडियो हो रहा वायरल
‘खिड़की खोल दीजिए, गुटखा थूकना है…’
वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, एक शख्स फ्लाइट में खिड़की की बगल वाली सीट के बगल में बैठा हुआ होता है। इस दौरान उसके हाथों की मूवमेंट देखकर ऐसा लग रहा है मानो, जैसे वो तंबाकू या गुटखा मिला रहा हो। इसी बीच यात्री हाथ में तंबाकू घिसते हुए एयर होस्टेस को बुलाता है। आवाज सुनते ही एयर होस्टेस भी तुरंत उसके पास पहुंच जाती हैं। इस दौरान शख्स एयर होस्टोज से कहता है कि ‘खिड़की खोल दीजिए गुटखा थूकना है मुझे।’ शख्स की ये बात सुनकर एयर होस्टेस अचानक चौंक जाती है और अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती। यात्री की इस अजीब डिमांड को सुनकर विमान में बैठे अन्य लोग भी ठहाके मार-मारकर हंसने लगते हैं।(Gutka Lover’s Video)
- Also Read : Viral Girl Dancing On Cycle: लहंगा पहनकर साइकिल पर डांस करने लगी लड़की, जिसने देखा उड़ गए होश
View this post on Instagram
वायरल हुआ वी़डियो(Gutka Lover’s Video)
ये वीडियो गोविंद शर्मा नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि अपने गुटका लवर दोस्त को टैग करिये। वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। कई यूजर्स इसपर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में बंदा जिस तरह एयरहॉस्टेस को बुलाता है ऐसा लग रहा कि काफी सीरियस मैटर है। एयरहॉस्टेस भी तुरंत आती है लेकिन जब वो खिड़की खोलने और गुटका धूकने की बात करता है, तो लोगों की हंसी नहीं रुकती