Betul Samachar: आमला में प्रशासन और पीडब्ल्यूडी ने हटाया अतिक्रमण, व्यापारियों को याद आए पूर्व विधायक मानेकर
अंकित सूर्यवंशी, आमला
Betul Samachar: बैतूल जिले के आमला शहर में बस स्टैंड क्षेत्र से चंद्रभागा नदी तक फुटकर व्यवसायी वर्षों से दुकान लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। गुरुवार को पीडब्ल्यूडी एवं प्रशासन द्वारा व्यापारियों की दुकानें हटवा दी गई है। इस कार्यवाही से लगभग आधा सैकड़ा व्यापारियों की दुकानों को तोड़ा गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही होने से व्यापारियों में जहां एक ओर नाराजगी थी, वहीं दूसरी ओर उन्हें पूर्व विधायक चैतराम मानेकर की याद आ रही थी।
- Also Read : Teacher Suspend : शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता था शिक्षक, कलेक्टर ने किया सस्पेंड
व्यापारियों का कहना था कि इसके पूर्व भी प्रशासन द्वारा दुकान हटाने को लेकर नोटिस जारी किये गए थे। कई बार प्रशासन दुकानें हटाने आया भी, लेकिन पूर्व विधायक मानेकर द्वारा आज तक दुकानें नहीं हटवाई गई। वहीं इस पूरी कार्यवाही में वर्तमान विधायक की गैर मौजूदगी व्यापारियों को काफी खल रही है। व्यापारियों का कहना है कि सत्ता पक्ष के विधायक होने के बावजूद छोटे व्यापारियों की दुकानें हट जाना और जनप्रतिनिधि होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही न करना बड़े आश्चर्य की बात है।