Gold and Silver rate : सोने-चांदी के भावों में बढ़त का रुख, जानिए आज के 22 कैरेट सोने के दाम
Gold Silver Price : प्रतिदिन के अनुसार सोने चांदी में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिले है। अगर आप भी नए साल में सोने-चांदी खरीदने /निवेश करने का प्लान कर रहे है तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है । आइए जानते है क्या है आज के सोने-चांदी के भाव…
जहां बीते दिन 24 कैरेट सोने का भाव 56,950 था। आज 24 कैरेट सोने के भाव 56,730 था। आज में सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है। वही 22 कैरेट सोने की बात करें तो बीते दिन 22 कैरेट सोने का भाव 52,200 रूपए था। आज 22 कैरेट सोने का भाव 52,200 रूपए है। वही 22 कैरेट सोने के भाव में स्थिरता देखने को मिली है। चांदी का भाव आज 72,900 रूपए है वही बीते दिन चांदी का भाव 72,500 रूपए रहा।
जानें आज का सोने चांदी का दाम |Gold and Silver rate
गुड रिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार हैं- गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार आज देश में 22 कैरेट सोने का भाव 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। वहीं मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। नई दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 52,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।
आज का चांदी का भाव | Silver Rate Today
आज भी चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है चांदी का भाव आज 72,900 रूपए किलो है।
कैरेट के हिसाब से जानें कितना शुद्ध है सोना
- 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी
- 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी
- 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी
- 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी
- 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी
- 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी
- 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी
- 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी
सोना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान (Gold Silver Price)
ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें। इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है। कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें। सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।
टीप- ऊपर दिए गए सोने चांदी के भाव अलग-अलग शहरों में भिन्न हो सकते है, आप अपने शहर का वास्तविक सोने चांदी का भाव जानने के लिए टोल फ्री नंबर 8955664433 पर संपर्क कर सकते है।