Congress in election mode: एमपी में हटाए गए युकां के 3 प्रदेश सचिव, एक जिला अध्यक्ष और 19 विधानसभा अध्यक्ष
Congress in election mode: ऐसा लगता है कि कांग्रेस अब इलेक्शन मोड में आ गई है। यही कारण है कि पार्टी को एक्टिव करने के साथ ही अनुषांगिक संगठनों को भी मुस्तैद किया जा रहा है। इसके लिए अब निष्क्रिय पदाकारियों पर गाज गिराई जानी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने संगठन के प्रदेश के 3 सचिवों, 1 जिला अध्यक्ष और 19 विधानसभा अध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है।
इस संबंध में जारी पत्र में श्री भूरिया ने कहा है कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी अखिलेश यादव, राष्ट्रीय सचिव एवं सह-प्रभारी मध्यप्रदेश श्रीमती पराग शर्मा, राजीव पटनाइक, मानसिंह राठौर, नईम प्रधान से चर्चा उपरांत उनकी सहमति से, आपके द्वारा लगातार संगठन के प्रति उदासीनता एवं कार्यक्रमों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन ना किए जाने के साथ ही लापरवाही बरतने के कारण आपको तत्काल प्रभाव से आपके दायित्व से पदमुक्त किया जाता है।
- Also Read: Kamalnath In Betul : कमल नाथ बोले- भाजपा सरकार ने व्यापमं घोटाला, घर-घर शराब बिक्री और अपराध दिए
इन पर गिरी पदमुक्ति की गाज (Congress in election mode)
प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिन पदाधिकारियों को पदमुक्त किया गया है उनमें मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के 3 प्रदेश सचिव हिफजुर्रहमान खान अजय राय और चन्द्रकांत शर्मा शामिल हैं। इसी तरह बैतूल के जिला अध्यक्ष गौरव खातरकर को भी पद से मुक्त कर दिया गया है। इनके अलावा 19 विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए हैं।
हटाए गए विधानसभा अध्यक्षों में प्रवीण कुमार जैन अटेर, संदीप तिवारी बैहर, जितेन्द्र महुले परसवाड़ा, दीपक प्रजापति बण्डा, अनिकेष सेंथिया रहली, अफजल खान दमोह, अंकुर जैन जबेरा, राहुल पटेल हटा, महेन्द्र नायक महाराजपुर, दिनेश चौरसिया बिजावर, अरविंद रावत बड़ा मलहरा, जुगलकिशोर वर्मा जतारा, राजपाल सिंह पवई, नसीम कुरैशी केवलारी, राकेश डामोर पेटलावद, अजय कुमार चंदेल सिंगरौली, सुनील कुमार जायसवाल चितरंगी, आदर्श चतुर्वेदी सिहावल और नारायण सिंह चौहान सीधी शामिल हैं।
इस कारण से हटाए गए पदाधिकारी
प्रदेश के जिन पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्षों ने काम में रूचि नहीं दिखाई, ऐसे पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. भूरिया ने पदमुक्त किया है। यूथ कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों को दायित्व मुक्त किया गया है उनके स्थान पर जल्दी ऐसे ऊर्जावान और स्थानीय जनाधार वाले युवाओं को अवसर दिया जाएगा जो आगामी विधानसभा से पहले युवा कांग्रेस को बूथ स्तर तक और भी ज्यादा मजबूत कर सके।