Betul Samachar : लापरवाही से दुर्दशा का शिकार है लाखों की लागत से बना खेड़ी का मुख्यमंत्री हाट बाजार
▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Samachar : जिला मुख्यालय के समीप बैतूल विकासखंड की ग्राम पंचायत खेड़ी सावलीगढ़ का मुख्यमंत्री हाट बाजार कहने को तो मुख्यमंत्री के नाम है, लेकिन इस हाट बाजार में जनसुविधा शून्य है। आरईएस विभाग द्वारा लगभग एक करोड़ की लागत से बने हाट बाजार में टीन शेडों के अलावा बाथरूम, शौचालय, बाजार में आये ग्राहकों के लिए पीने के पानी के लिए पानी की टंकी, एक नल लगा प्लेटफार्म जैसी सारी व्यवस्था जब से यह हाट बाजार बना उसी के साथ की गई थी। लेकिन हाट बाजार ग्राम पंचायत के हैंड ओवर होने के बावजूद भी यहां सुविधाओं के हाल बेहाल हैं।
हाट बाजार का शौचालय बंद पड़ा है, बाथरूम बंद है और पीने के पानी के लिए लगाई टंकी भी शो पीस बनी पड़ी है। ग्रामीणों ने कई बार आरईएस अधिकारियों और ग्राम पंचायत से हाट बाजार का शौचालय आरम्भ करने की मांग की। लेकिन, शौचालय अस्त-व्यस्त पड़ा है। पानी की टंकी में नल भी नहीं लगा है। जिससे मुख्यमंत्री हाट बाजार में सुविधाओं के लिए लोग भटकते देखे जा सकते हैं। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर बैतूल से उचित कार्यवाही की मांग की है।