Optical Illusion: चट्टानों में छुप कर बैठा है खूंखार जानवर, ढूंढ कर दिखाना हर किसी के बस की नहीं है बात, दिखाएं कितनी तेज है आपकी नजर
उत्तम मालवीय3 weeks ago
1 minute read
Optical Illusion: आजकल सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती है और लोग इन तस्वीरों में छिपी वस्तु या जानवर को रुचि लेकर ढूंढते भी है लेकिन कई बार तस्वीरें ऐसी होती है जिसमें छुपी वस्तु जानवर टूटना बेहद मुश्किल होता है कुछ प्रतिशत लोग हैं इन तस्वीरों को सॉल्व कर पाते हैं आज की तस्वीर में खूंखार जानवर चट्टानों के बीच छुपा हुआ है जिसे आप को 10 सेकंड में ढूंढ कर दिखाना है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में एक खूंखार जानवर छिपा हुआ है भारत में तो पाया नहीं जाता लेकिन आपने इनका इसका नाम सुना तो होगा यह बड़ी बिल्ली की प्रजाति का जानवर है। यह जानवर चट्टानों में इतना घुल मिल गया है कि इसे आसानी से देखा नहीं जा सकता। इस जानवर का नाम कॉगर (Cougar) है। या जानवर भी चीता तेंदुआ शेर की तरह पुकार होता है और उन्हीं की तरह हमला भी करता है।
चट्टानों के बीच मैटमेले रंग का यह जानवर क्या आपको नजर आया। आपको इसे खोजने के लिए अपने ऑब्जर्वेशन स्किल का उपयोग करना पड़ेगा। अपनी बाज की नजर का उपयोग करें तो आपको यह जानवर अच्छे से दिखाई देगा। यदि आपको यह जानवर नहीं दिखाई देता है तो घबराने की कोई बात नहीं अधिकांश लोग इस परीक्षा में फेल हो जाते हैं।नीचे दी गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कहां पर जानवर छुप कर बैठा हुआ है।