Betul Ki Khabar: प्राथमिक स्कूल की छत से गिरा प्लास्टर, छात्र को आई चोट, जांगड़ा गांव की घटना
▪️ प्रकाश सराठे, रानीपुर
Betul Ki Khabar: बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में जुवाडी संकुल के नीमढाना जांगड़ा गांव के प्राथमिक स्कूल में छत का प्लास्टर गिर गया। घटना गुरुवार की है। इससे एक छात्र घायल हो गया। इस मामले में विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है। भवन की स्थिति से वाकिफ होने के बावजूद आज तक न भवन को डिस्मेंटल कराया गया और ना ही बच्चों को बिठाने कोई वैकल्पिक व्यवस्था ही की गई। ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी यहां हो सकता है।
घायल छात्र चिराग पिता विकास सिनोटिया ने बताया कि ग्राम के प्राथमिक शाला में पहली से लेकर पांचवीं तक कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इसमें 1 से लेकर 5 तक 24 छात्र दर्ज हैं। स्कूल की स्थिति को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया पर इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया। कुछ दिनों पूर्व ही आमला सारणी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने भी स्कूल की स्थिति का जायजा लिया था। इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। यदि स्कूल को शीघ्र डिस्मेंटल नहीं किया जाता तो भविष्य में किसी गंभीर घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें : Betul News: बातों में उलझाया और जेब में रखे 8 हजार रुपए ले उड़े बाइक सवार; ट्रेन से फेंकने की धमकी पर 6 घंटे शौचालय में छिपा रहा युवक
शिक्षक मंगलू नागले ने बताया कि बिल्डिंग की स्थिति को लेकर कई बार अधिकारियों से पत्राचार किया गया, परंतु इस और अधिकारियों ने भी ध्यान नहीं दिया। स्कूल के आसपास निवास करने वाले अधिकांश महिलाओं एवं पुरुषों ने शीघ्र ही बिल्डिंग को डिस्मेंटल करने की मांग उच्च अधिकारियों से की है। अभी कुछ ही दिन पूर्व ही इस स्कूल की स्थिति एवं बच्चों को पढ़ाई के पहले झाड़ू लगाने का मामला सामने आया था। इसके बाद शिक्षक द्वारा मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिलाओं को स्कूल की साफ-सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
ये भी पढ़ें : IRCTC Shri Ram Janaki Yatra: रेलवे कराएगी श्रीराम-जानकी यात्रा, भारत और नेपाल के कई तीर्थ स्थलों का कर सकेंगे भ्रमण
अब स्कूल की कंडम स्थिति को देखते हुए स्कूल बिल्डिंग को डिस्मेंटल करा कर अन्य जगह स्कूल संचालन की बात पालकों लोग द्वारा की जा रही है। एक और मध्यप्रदेश शासन द्वारा बच्चों की पढ़ाई को लेकर शासन स्तर पर कदम उठाते हुए लाड़ली लक्ष्मी योजना, साइकिल वितरण योजना, छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि सहित अन्य योजनाएं संचालित की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Fire In Truck On Bhopal Highway: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और कंडक्टर ने कूद कर बचाई जान
वहीं दूसरी तरफ घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला की स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि शासन की ओर से अच्छा खासा रुपया खर्च किया जा रहा है परंतु स्कूल बिल्डिंग को लेकर न तो कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है और ना ही तो कोई अधिकारी अपना दायित्व निभाते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि पूरी घटना की जानकारी स्वयं शिक्षक को होने के बाद भी शिक्षक मंगलू नागले ने अपने उच्च अधिकारियों को इस घटना से अवगत नहीं कराया।
ये भी पढ़ें : Betul Crime News: बैतूल और सारणी की पांच चोरियों का खुलासा, बाल अपचारी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, माल जब्त
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है। आपसे जानकारी मिली है। शीघ्र ही संकुल के प्राचार्य को भेजकर जानकारी मंगवाता हूं। मैं स्वयं भी टीचर से बात कर करता हूं और शाम को इंजीनियर को भेज कर स्कूल से संबंधित जानकारी मंगवाता हूं।
एचएस रघुवंशी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, घोड़ाडोंगरी