Hatkeshwar Mahadev: पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया था नामकरण, नवनिर्मित शिवालय में होगी हाटकेश्वर महादेव की स्थापना
▪️ लोकेश वर्मा, मलकापुर (बैतूल)
Hatkeshwar Mahadev: बैतूल जिला मुख्यालय के समीप ग्राम ढोंडवाडा में नवनिर्मित शिवालय में मां नर्मदा के पत्थरों से बने हाटकेश्वर महादेव के शिवलिंग सहित शिव परिवार के स्थापना महोत्सव का शुभारंभ रविवार प्रातः भव्य शोभायात्रा के साथ किया जाएगा।
दरअसल इस ग्राम में शिवालय नहीं था। भोलेनाथ पर आस्था रखने वाले भक्तजनों को पूजा पाठ करने मंदिर ना होने के कारण दूरदराज जाना पड़ता था। सभी की इच्छा थी कि गांव में भव्य मंदिर का निर्माण हो। इसी विचार के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया। धीरे-धीरे लोग सहयोग देते रहे और मंदिर का निर्माण पूर्ण हो गया।
नंदी पर निकलेंगे हाटकेश्वर महादेव (Hatkeshwar Mahadev)
हाटकेश्वर महादेव समिति के सुरेंद्र धोटे ने बताया कि हाटकेश्वर महादेव की स्थापना के दो दिवसीय कार्यक्रम में 15 जनवरी दिन रविवार को बाबा हाटकेश्वर महादेव सुसज्जित नंदी रथ पर सवार होकर ग्राम भ्रमण पर निकलेंगे। तत्पश्चात पूजन कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ होगा एवं 16 जनवरी सोमवार को हवन के साथ ही स्थापना एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
ऐसे हुआ इस मंदिर का नामकरण
ग्राम के ग्रामीणों ने गत दिनों बैतूल में आयोजित हुई ताप्ती शिव महापुराण में प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात कर उनके गांव में बन रहे शिव मंदिर का नामकरण करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने उक्त शिवालय का नाम श्री हाटकेश्वर महादेव रखते हुए नामकरण किया था।
ओमकारेश्वर से आया शिवलिंग (Hatkeshwar Mahadev)
जन सहयोग से हुए मंदिर निर्माण में भोलेनाथ का शिवलिंग मां नर्मदा के पत्थरों से बना है जिसे ओमकारेश्वर से सुनील तकतवार द्वारा एवं शिव परिवार सीमांत पांडे द्वारा लाया गया है। मंदिर निर्माण में अरुण पंडाग्रे, उमेश धोटे, शुभम खडसे, राजेश पंडाग्रे, गौरव साबले, अनिल धोटे, गणेश दवडे सहित ग्राम के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है। श्री हाटकेश्वर महादेव समिति ने सभी शिव भक्तों से पधार कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
अंतर्राष्ट्रीय राम कथा वक्ता प्रेमभूषण महाराज का देवगांव में हुआ स्वागत
▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
अंतर्राष्ट्रीय राम कथा वक्ता श्री प्रेमभूषण महाराज आज सुबह 10 बजे देवगांव में सरले निवास पहुंचे। जहाँ परिजनों और ग्रामवासियों ने महाराज का स्वागत किया। ज्ञात रहे कि श्री प्रेमभूषण महाराज की आज सारणी बगडोना में रामकथा शुरू होगी। इस अवसर पर रेवती सरले, ओमप्रकाश सरले, जयप्रकाश सरले, खेड़ी से मनोहर अगवाल, जगदीश पटेल, मनीष सरले सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।