Til Gud Ki Barfi : इम्यूनिटी को बनाए रखना चाहते हो स्ट्रांग तो बनाकर खाएं तिल-गुड़ की स्वादिष्ट बर्फी
Til Gud Ki Barfi : सर्दियों में तिल, गुड़ से बनी बर्फी या लड्डू बनाने की परंपरा रही है। तो अब सर्दियों में तिल, गुड़ और सूखे मेवे से बनाए बर्फी, ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बनाने में भी बेहद आसान होती है। इसका स्वाद हर किसी के मुंह में तुरंत घुल जाएगा और हर कोई बार-बार मांगकर खाएगा, आज साधारण और ट्रेडिशनल तिल गुड़ के लड्डू की जगह क्यों ना आप तिल गुड़ की बर्फी बनाए, जो स्वाद में तो लाजवाब होती है साथ ही ठंड के दिनों में आपकी सेहत का भी ख्याल रखती हैं। इसे आप झटपट घर में बना सकते हैं।
Also Read : Veg Chowmein Easy Recipe : अब 15 मिनट में बनाइए स्ट्रीट स्टाइल चाऊमीन
तिल-गुड़ से तैयार होने वाली बर्फी खाने का असली मज़ा तो सर्दियों के मौसम में ही आता है। तिल और गुड़ की बर्फी सर्दियों में काफी पसंद की जाती है। ये सिर्फ शरीर के लिए ही फायदेमंद नहीं है बल्कि तिल-गुड़ बर्फी का स्वाद भी काफी लाजवाब होता है। सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही घरों में सेहत को ध्यान में रखते हुए कुछ न कुछ स्वीट डिशेस बनना शुरू हो जाती हैं। आमतौर पर तिल-गुड़ से बनने वाले फूड आइटम का स्वाद लेने के लिए मार्केट का रुख किया जाता है। अब आप इस विंटर में घर पर ही तिल गुड़ की बर्फी का मज़ा ले सकते हो तो हम इसकी आसान रेसिपी के बारे में बताते हैं। इस विधि से न सिर्फ आप आसानी से घर में तिल गुड़ बर्फी तैयार कर सकेंगे बल्कि ये ऐसा फूड आइटम रहेगा जो कि कई दिनों तक खाया जा सकता है। (Til Gud Ki Barfi)
Also Read : Spicy Pasta Recipe : नए तरीके से रेस्टोरेंट स्टाइल मसाला पास्ता बनाये घर पर ही। (Easy Pasta Recipe)
आज हम आपके लिए तिल-गुड़ बर्फी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद से भरपूर होने के साथ-साथ बनाने में भी बहुत आसान रेसिपी होती है। तो चलिए जानते हैं तिल-गुड़ बर्फी रेसिपी (Til Gud Ki Barfi)
https://www.youtube.com/watch?v=606u0gOxogg
Credit – https://www.youtube.com/watch?v=606u0gOxogg
(डिस्क्लेमर : Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)
Also Read : Veg Momos Recipe : अब आप भी घर पर आसानी से बना सकते है वेज मोमोज, इससे आसान रेसिपी कोई और नहीं बताएगा