Gold Silver Price (13 jan 2023): शादियों के सीजन में लगातार बढ़ रहे सोने और चांदी भाव
Gold Silver Price : प्रतिदिन के अनुसार सोने चांदी में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिले है। अगर आप भी नए साल में सोने-चांदी खरीदने /निवेश करने का प्लान कर रहे है तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है । आइए जानते है क्या है आज के सोने-चांदी के भाव…
जहां बीते दिन 24 कैरेट सोने का भाव 56,070 था। आज 24 कैरेट सोने के भाव 56,290 था। आज में सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है। वही 22 कैरेट सोने की बात करें तो बीते दिन 22 कैरेट सोने का भाव 51,400 रूपए था। आज 22 कैरेट सोने का भाव 51,600 रूपए है। वही 22 कैरेट सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है। चांदी का भाव आज 72,000 रूपए है वही बीते दिन चांदी का भाव 71,900 रूपए रहा।
- Also Read : Bank strike: पूरे देश में बैंक हड़ताल की ऐलान: लगातार चार दिन बंद रहेगी बैंक, फटाफट निपटा लें जरूरी काम
जानें आज का सोने चांदी का दाम | Gold Silver Price Today
गुड रिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार हैं- गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार आज देश में 22 कैरेट सोने का भाव 51,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। वहीं मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 51,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। नई दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।
आज का चांदी का भाव | Silver Rate Today
आज भी चांदी के दाम में स्थिरता देखने को मिली है चांदी का भाव आज 72,000 रूपए किलो है।
- Also Read : Basmati Rice: बासमती चावल के नाम पर अब नहीं थमाया जा सकेगा कुछ भी, सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम
कैरेट के हिसाब से जानें कितना शुद्ध है सोना
- 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी
- 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी
- 22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी
- 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी
- 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी
- 17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी
- 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी
- 9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी
सोना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान (Gold Silver Price)
ग्राहक सोना बहुत ध्यान से खरीदें। इस दौरान सोने की गुणवत्ता का ध्यान बहुत जरूरी है। कस्टमर हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें। सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।
टीप- ऊपर दिए गए सोने चांदी के भाव अलग-अलग शहरों में भिन्न हो सकते है, आप अपने शहर का वास्तविक सोने चांदी का भाव जानने के लिए टोल फ्री नंबर 8955664433 पर संपर्क कर सकते है।