Shirdi Bus Accident: शिर्डी में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं की बस ट्रक से भिड़ी, 10 की दर्दनाक मौत, 45 यात्री थे सवार, देखें वीडियो
Shirdi Bus Accident: शिर्डी में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई वहीं कई श्रद्धालु घायल है जिन्हें साईं बाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई से शिर्डी आ रही टूरिस्ट बस की नासिक-शिर्डी हाईवे पर आमने-सामने की टक्कर हो गई। बस में कुल 45 यात्री सवार थे। 10 की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 7 महिलाओं और 3 पुरुष हैं।
- Also Read : Road Accidents In India: सड़क दुर्घटना में कितने लोगों की गई जान? सरकार ने जारी किया 2021 का आंकड़ा
घायलों को नजदीकी साईंबाबा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस और प्रशासन से आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बस में मुंबई के अंबरनाथ के यात्री सवार थे, जो शिर्डी दर्शन को आ रहे थे। हादसा पाथेर गांव के पास हुआ जो सिन्नर-शिरडी हाईवे पर पड़ता है। (Shirdi Bus Accident)
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक दोनों ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। मृतकों की पहचान की जा रही है।
#नाशिक : #सिन्नर–#शिर्डी महामार्गावर पाथरेजवळ खासगी बस आणि ट्रकची भीषण धडक
अपघातात १० साईभक्तांचा मृत्यू, तर अनेक जण जखमी
मृतांचा आकडा वाढण्याची भीती #अंबरनाथ, #ठाणे परिसरातील ५० प्रवासी#Nashik #Nashik_Accident #Sinnar #Shirdi #Thane #Ambarnath pic.twitter.com/RBHq5KV4BP— Roshan Khairnar (@RoshanSakal) January 13, 2023
बैतूल में बारूद से भरा ट्रक पलटा, चालक गंभीर
आज सुबह नेशनल हाईवे 47 फोरलेन पर मिलानपुर टोल प्लाजा के पास बारूद से भरा ट्रक पलट गया। बैतूल बाजार पुलिस के अनुसार नागपुर से गुजरात के भावनगर जा रहा ट्रक क्रमांक MH40 BL2083 मिलानपुर टोल प्लाजा के पास अपना ढाबा के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस ट्रक में 600 पेटी बारूद भरा हुआ था घटना में ट्रक चालक प्रमोद दहिलकर निवासी नागपुर को चोट लगी थी। घायल चालक का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया।
घटना की जानकारी ट्रक मालिक को दी गई और बारूद की पेटियों की सुरक्षा के लिए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया। नागपुर से दूसरा खाली ट्रक आ रहा है, जिसमें बारूद की पेटी भरकर उसे भावनगर के लिए रवाना किया जाएगा। पुलिस घटना की जांच कर रही है ।