खुशखबरी! कम दाम वाली Mahindra Thar हुई भारत में लांच, फीचर्स और कीमत देख झूम उठे ग्राहक, महिन्द्रा को बोले-थैंक यू
Mahindra Thar RWD Launch: Mahindra Thar की बात हो तो ऑटोमोबाइल्स में रुचि रखने वालों के मन में एक अलग ही हलचल मच जाती है। लंबेे इंतजार के बाद कंपनी ने Mahindra Thar RWD को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है। कंपनी ने टू व्हील ड्राइव सेगमेंट में इसकी पावर रियर व्हील में ट्रांसफर की है। जहां पहले ही Mahindra Thar 2WD वर्जन को लेकर मार्केट में पहले ही चर्चा थी कि कंपनी इसे कम दाम में लांच करेगी, महेंद्र ने आधिकारिक तौर पर महिंद्रा थार के आरडब्ल्यूडी वेरिएंट को 4WD वेरिएंट से 3.6 लाख की कीमत के अंतर से पेश किया है।
महिन्द्रा थार की कई कीमत होने पर कई फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर महिन्द्रा को इसके लिए धन्यवाद भी दिया है। फैंस का कहना है कि थार बजट में आने से अब वह भी अपने थार चलाने के सपनेे को पूरा कर पाएंगेे। चलिए जानते हैं Mahindra Thar RWD वेरिएंट की कीमत और इसमें मिलने वाले फीचर्स और इंजन के बारे में…
New Mahindra Thar Price
वैरिएंट्स के आधार पर कीमत की बात करें तो AX (O) RWD-Diesel MT- Hard top 9.99 लाख रुपए, LX RWD-Diesel MT-Hard top 10.99 लाख रुपए और LX RWD-Petrol AT-Hard top की कीमत 13.49 लाख रुपए है। सस्ते वर्जन की खूबियों की बात करें तो Mahindra Thar RWD को D117 CRDe इंजन के साथ पेश किया गया है. यह 117 BHP का पॉवर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। mStallion 150 TGDi इंजन के साथ एक पेट्रोल इंजन भी है, जो 150 BHP और 320 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
- Also Read: small business ideas: महज 50 हजार रुपए के इन्वेस्टमेंट से शुरु करें ये बिजनेस, अंधाधुंध होगी कमाई
Features of mahindra Thar
Mahindra Thar RWD वैरिएंट दो नए कलर ऑप्शन- ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट में उपलब्ध है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसिडेंट, ऑटोमोटिव डिवीजन, वीजय नाकरा के मुताबिक, “नए RWD वैरिएंट की पेशकश कर उन लोगों के लिए और ज्यादा सुलभ बना दिया है, जो “थार लाइफ’ जीना चाहते थे. 4WD वैरिएंट में मिलने वाले एडिशन को वास्तविक ऑफ-रोडर्स को खुश करने के लिए डिजाइन किया गया है. हमें विश्वास है कि थार की नई रेंज असंभव का पता लगाने के लिए रोमांच को और बढ़ाएगी और थार लाइफस्टाइल में नए उत्साही लोगों को जोड़ेगी।’
- Also Read: Two-Wheelers Loan: लोन पर गाड़ी लेने से पहले इन बातों का जानना है जरूरी, वरना हो सकती है मुसीबत
पहले 10,000 ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर
Thar RWD खरीदने वाले पहले 10000 ग्राहकों के लिए कंपनी ने यह कीमतें लागू की है जिसके बाद स्वभाविक तौर पर कार की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा सकती हैं। यानी पहले 10,000 ग्राहकों को इस कार की बुकिंग पर की शुरुआती कीमत के साथ कार खरीदने को मिलेगी।
बता दें कि Thar 4WD एसयूवी को साल 2020 में धूमधाम से लॉन्च किया गया था। यह अब एक एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ आती है। 4WD और RWD के बीच कीमत का अंतर नए वैरिएंट को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने में मदद कर सकता है।