Pakistan economy Crisis Video : पाकिस्तान में खाने के लिए दंगे, भोजन के लिए मची लूट, 3 लोगों की मौत, वीडियो देख दहल जाएगा दिल!
Pakistan economy Crisis Video : पाकिस्तान आर्थिक मंदी के चलते हालात ये हो गए हैं कि 2 वक्त के भोजन के लिए लूट होने लगी है। दंगे हो रहे हैं। इन दंगों में 3 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान में आटा इतना महंगा हो गया है कि गरीब आदमी खरीद तक नहीं पा रहा है। शहबाज शरीफ सरकार गरीबों को कोई मदद नहीं कर पा रही है।
पाकिस्तान से कुछ दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आए है। इन वीडियो में लोग भोजन के लिए आपस में भिड़ते दिख रहे हैं। नेपाल कॉरेस्पॉन्डेंस की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के विभिन्न नगरों में अनाज को लेकर हाथापाई शुरू हो गई है।
Scuffles have started breaking out in different suburbs of #Pakistan over food grains. Confirmed reports received that several politicians and their close aides have hoarded food supplies to make extra money. Civil riots likely to break any time. #PakistanEconomy has crashed. pic.twitter.com/t8wkHZuvOL
— Nepal Correspondence (@NepCorres) January 9, 2023
पाकिस्तान में नकदी संकट के बीच महंगाई बेलगाम हो गई है। खाद्य पदार्थों और कुछ ईंधन वस्तुओं की कीमतों में भारी उछाल के बीच साप्ताहिक मुद्रा स्फीति में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 31 फीसदी का इजाफा हुआ है। पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (PBS) ने देश भर के 17 प्रमुख शहरों के 50 बाजारों से एकत्रित 51 आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव के आधार पर अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा, “वर्ष-दर-वर्ष (YoY) महंगाई की दर में 30.60 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है।”
𝐁𝐈𝐆 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
Riots in #Islamabad and several parts of #Pakistan due to extreme shortage of Food. Atleast three people reported dead due to stampede in a food loot.
While people are queueing for basic goods, a lavish lunch was hosted at the recent NSC meet on 02 Jan 23 pic.twitter.com/XLnvWUH2Ke— Nepal Correspondence (@NepCorres) January 7, 2023
नेपाल कॉरेस्पॉन्डेंस की रिपोर्ट कहती है कि “शर्म की बात यह है कि यही नहीं पाकिस्तान के मंत्री जनता की समस्याओं को दरकिनार कर मात्र 285 मील दूर एक बैठक में भाग लेने के लिए निजी जेट में परिवार और दोस्तों के साथ मजे लूट रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान की खाद्य मुद्रा स्फीति (फूड इन्फ्लेशन) में लगातार तेजी देखी जा रही है। खासतौर पर साल 2022 में आई बाढ़ के बाद से खाद्य मुद्रा स्फीति की हालत और ज्यादा गंभीर हो गई है।”
- Also Read: Two-Wheelers Loan: लोन पर गाड़ी लेने से पहले इन बातों का जानना है जरूरी, वरना हो सकती है मुसीबत
Pakistan's Minister of Climate Change @sherryrehman travels mere 285 miles in a Private jet to attend a meeting. Takes Family and Friends along for a Fun ride.
Video shared by Minister is widely condemned by public since #Pakistan is Starving amid Food & Economic crisis. pic.twitter.com/ymfaa4AywQ
— Nepal Correspondence (@NepCorres) January 8, 2023
आलम यह है कि पाकिस्तान में प्याज-टमाटर जैसी मूलभूत सब्जियों के लिए लोगों को ज्यादा दाम चुकाने पड़ रहे हैं। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के कई शहरों में प्याज 260 से 280 रुपये प्रतिकिलो बिक रहे हैं। टमाटर भी कई शहरों में 80 से 90 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है।
- Also Read: small business ideas: महज 50 हजार रुपए के इन्वेस्टमेंट से शुरु करें ये बिजनेस, अंधाधुंध होगी कमाई
पाकिस्तान में किसा वस्तु का क्या दाम?
वस्तु कीमत (पाकिस्तानी रुपये में)
• अंडा (एक दर्जन) 330
• चिकन (एक किलो) 650
• पेट्रोल (प्रति लीटर) 215
• डीजल (प्रति लीटर) 228
• दूध (प्रति लीटर) 190
• घी (प्रति किलो) 540
• तेल (प्रति किलो) 580
• आलू (प्रति किलो) 60
• मसूर की दाल (प्रति किलो) 250
• मूंग की दाल (प्रति किलो) 280
• चाय (190 ग्राम) 413
• टमाटर (प्रति किलो) 90
• प्याज (प्रति किलो) 280
- Also Read: chehre pe chamak lane ke upay: चेहरे को खूबसूरत बनाए रखने के लगाए ये फेस पैक, मिलेगा खिला-खिला निखार
गौरतलब है कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम होता जा रहा है। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक का विदेशी मुद्रा भंडार गिरकर 5.576 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। यह आठ साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। देश के पास सिर्फ तीन हफ्ते का आयात करने भर ही विदेशी मुद्रा भंडार बचा है। दूसरी तरफ पाकिस्तान का सार्वजनिक ऋण एक साल में 22 फीसदी बढ़कर 51 ट्रिलियन रुपये हो गया है।