Betul News: भट्टाझिरी में साई समिति का साधना शिविर, निकाला संकीर्तन और की प्रसादी वितरित
▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सावलीगढ़
श्री सत्य साई सेवा समिति खेड़ी सांवली गढ़ एवं सहयोगी भजन मंडलियों के संयुक्त तत्वाधान में समिति द्वारा गोद लिए ग्राम भट्टाझीरी में ग्राम सेवा राम सेवा के अंतर्गत साधना शिविर का आयोजन किया गया। यहां संयुक्त रूप से महदगांव, दभेरी, डहरगांव, सेलगांव एवं खेड़ी सांवलीगढ़ के सभी साई भक्तों ने ग्राम भट्टाझीरी पहुंचकर नगर संकीर्तन निकाला। भगवान बाबा के सुमधुर भजन गाते हुए सम्पूर्ण ग्राम को साधना शिविर में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया गया। इसके पश्चात ग्राम में नारायण सेवा की गई सभी को भरपेट भोजन कराया गया।
श्री सत्य साई सेवा संगठन द्वारा गोद लिए ग्राम में संगठन की सभी गतिविधि करना अनिवार्य होता है, जैसे मेडिकल केम्प, नारायण सेवा, नगर संकीर्तन, भजन, बालविकास की कक्षाये आयोजित करना आदि। ग्राम भट्टाझीरी में सर्वप्रथम भगवान बाबा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद भजन गाते हुए नगर संकीर्तन निकाला गया। भगवान बाबा की दिव्य लीलाओं का वर्णन किया गया । कार्यक्रम के अंत में महामंगल आरती की गई एवं सभी को भोजन प्रसादी वितरित की गई ।