Katihar Accident: बिहार में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, मृतकों में पाथाखेड़ा के भी लोग शामिल
Katihar Accident: बिहार के कटिहार में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। दिल दहला देने वाले इस हादसे की खबर से मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्थित कोलनगरी पाथाखेड़ा में भी मातम छा गया है। मृतकों में पाथाखेड़ा निवासी परिवार के सदस्य भी शामिल बताए जा रहे हैं। यह हादसा बिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में दिघरी पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे 81 पर सोमवार देर शाम हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा से सेवानिवृत कोलकर्मी व फुटबाल खिलाड़ी अरुण ठाकुर अपने परिवार सहित पैतृक गांव बिहार के खेरिया गांव गए थे।
सोमवार शाम को वे ऑटो से परिवार सहित कटिहार जंक्शन आ रहे थे। इसी बीच दिघरी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को कुचल दिया। इससे ऑटो में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने टायर जलाकर और नारेबाजी कर विरोध जताया।
बताया जाता है कि इस हादसे में अरुण ठाकुर, पत्नी उर्मिला देवी, धनंजय ठाकुर, उनकी बहू और 4 माह की बच्ची समेत 3 अन्य लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से पाथाखेड़ा में भी मातम छा गया है।
- Also Read: History Of Indian Railways: 170 साल पहले चली थी भारत की पहली पैसेंजर ट्रेन, उस वक्त ऐसा था नजारा
संभावना जताई जा रही है कि घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय क्षेत्र में दृश्यता (विजिबिलिटी) 10 से भी कम थी। हादसे की सूचना मिलने पर कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।