Betul news : चिचोलीढाना में शुरू हुआ अखंड हनुमान चालीसा पाठ, ग्राम में निकली कलश यात्रा
Betul News : बैतूल जिले के भैंसदेही ब्लॉक मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम पंचायत चिचोलीढाना में रविवार से अखंड हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ हुआ। हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ ग्राम में कलश यात्रा निकाल कर की गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजन से ग्राम का माहौल धर्ममय हो गया है।
चिचोली में अखंड हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन आचार्य अशोक कुमार द्विवेदी के सानिध्य में किया जा रहा है। यह आयोजन सात दिवसीय है। आयोजन में पहले दिन से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ग्राम के राजू अमरूते ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा हर साल यह आयोजन किया जाता है।
अखंड हनुमान चालीसा का समापन आगामी 14 जनवरी को होगा। ग्राम के प्राचीन बजरंग मंदिर में हो रहे इस आयोजन के समापन पर महाप्रसादी वितरण भी होगा। ग्रामीणों से आसपास के ग्रामीणों से भी इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। देखें कलश यात्रा का वीडियो…
Betul News: खंडित प्रतिमाओं के स्थान पर स्थापित नहीं हुईं दूसरी प्रतिमाएं, श्रद्धालुओं में आक्रोश