Shadi ka video: शादी की रस्म के दौरान दुल्हन ने दूल्हे को किया किस, नजारा देख हर कोई हो गया हैरान, वायरल हुआ वीडियो
Shadi ka video: भारत में कई धर्म, जाति और समाज के लोग रहतेे हैं। सभी समाज की अपनी परंपरा होती है। शादी की भी अलग-अलग रस्में निभाई जाती हैं, कुछ रस्में तो सामान्य होती हैं, लेकिन कुछ रस्में बड़ी अजीबोगरीब होती हैं। यदि उन रस्मों को देखें तो उसे देख कर हैरानी भी होती है लेकिन हर रस्म का अपना अलग महत्व होता है।
कई जगह तो पानी से भरे एक ही बर्तन में रिंग डाल कर दूल्हा और दुल्हन को खोजने के लिए कहा जाता है, दोनों पूरी शिद्दत से उस रिंग को खोजते हैं, इस रस्म के दौरान एक दूसरे के हाथ टकरा जाते हैं।
शादी की इसी तरह की एक रस्म का वीडियो (Shadi ka video) वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि शादी के समय जो रस्में निभाई जा रही है, उसमें दूल्हा अपने मुंह में कुछ रखकर दुल्हन को दिखाता है। दुल्हन पहले तो आसानी से उस वस्तु को अपने मुंह से छुड़ाना चाहती हैं, लेकिन जब सफल नहीं हो पाती है तो जबरन दूल्हे को किस करते हुए उस चीज को छीनने लगती है। इस वीडियो को जिसने भी देखा उसने वीडियो का जमकर लुत्फ उठाया।
View this post on Instagram
- Also Read: Tecno Phantom X2 : कम कीमत में खरीदें ये बाहुबली स्मार्टफोन, इससे अच्छी डील नहीं मिलेगी दोबारा
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ‘wedding_couple_marathi’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।