Ring Car Dashboard Camera: अब चोरी नहीं होगी कार, ये कमाल का कैमरा चोरों की कर देगा छुट्टी, इतनी है कीमत और फीचर्स
Ring Car Dashboard Camera: अब कार चोरी करने वालों की शामत आने वाली है। दिग्गज कंपनी अमेजन ने एक ऐसा कैमरा ला लिया है, जिससे मार्केट में कार की चोरी खत्म हो जाएगी। कार चोरी करने वालों पर कंपनी की ये कदम भारी पड़ेगा। यदि कोई भी कार के आस-पास भी आएगा तो ये उसे रिकार्ड कर लेगा और इसमें लगे सेंसर तुरंत अलर्ट भी भेज देंगे। ऐसे में कार चोरों की बैंड बजना तय है। हम आपको इस कमाल के कैमरे, उसकी कीमत और फीचर्स के बारे में बता रहे है।
बता दें कि Amazon.com Inc. के Ring (रिंग) डिवीजन ने अपना पहला कार डैशबोर्ड कैमरा पेश किया। कंपनी ने लास वेगास में CES (सीईएस) कॉन्फ्रेंस में कहा, रिंग कार कैम नामक डिवाइस वाहन के अंदर और बाहर दोनों जगह की रिकॉर्डिंग कर सकता है। कैमरा में वाहन के भीतर किसी हरकत और बाहरी गड़बड़ी का पता लगाने के लिए सेंसर भी हैं, जैसे कि जब कार को टक्कर मार दी जाती है या तोड़ दिया जाता है।
इस डेब्यू के रिंग का विस्तार हुआ है जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। अमेजन ने इसका अधिग्रहण 2018 में किया था। इस कैमरा के एक वर्जन को पहली बार 2020 में पेश किया गया था। कंपनी ने स्मार्ट डोरबेल और घर की सुरक्षा से जुड़े कैमरे बेचने के वर्षों के बाद ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक नया तरीका इजाद किया है।
इतनी है कि खूबियां (Ring Car Dashboard Camera)
मॉनिटर Ring app (रिंग एप) के साथ काम करता है, जिससे यूजर्स लाइव वीडियो फीड देख सकते हैं और साथ ही दो-तरफा ऑडियो के साथ बातचीत कर सकते हैं। सेंसर को ट्रिगर करने के मामले में एप को अलर्ट भी मिलता है।
अमेजन ने अपने उत्पादों को कारों में लाने के लिए एक व्यापक प्रयास किया है, यह शर्त लगाते हुए कि इंटरनेट से जुड़े वाहन और एक्सेसरीज एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट की पहुंच बढ़ाने और Alphabet Inc. (अल्फाबेट इंक) और Apple Inc. (एप्पल इंक) स्मार्टफोन की ड्राइविंग-केंद्रित फीचर्स को टक्कर देंगे। अमेजन Echo Auto (इको ऑटो) नाम का एक उपकरण बेचता है, जो एलेक्सा को डैशबोर्ड पर रखता है, और इसने कार इंटरटेनमेंट सिस्टम के भीतर सॉफ्टवेयर को एम्बेड करने के लिए फोर्ड मोटर कंपनी जैसे वाहन निर्माताओं के साथ सौदे किए हैं।
इतने है फीचर्स (Ring Car Dashboard Camera)
एक इंटरव्यू में, Ring के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जोश रोथ ने कहा कि नए डैश-कैम डिवाइस में एक प्राइवेसी शटर है जो कार के अंदर ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग को डिसेबल कर सकता है। यह टेस्ला इंक के सेंट्री मोड की तरह इस्तेमाल किया सकता है, जो कार दुर्घटनाओं जैसी बाहरी घटनाओं को रिकॉर्ड कर सकता है। रिंग ने कार कनेक्ट डिवाइस के लिए 2020 में योजनाओं की घोषणा की थी जो टेस्ला को रिंग ऐप पर अपना वीडियो फीड भेजने की अनुमति देगी, लेकिन रोथ ने कहा कि इस फीचर को कैंसल कर दिया गया है।
इतनी मिलेगी रिकॉर्डिंग स्टोरेज
कार कैम (Car Cam) पावर के लिए वाहन के OBD-II पोर्ट में प्लग-इन किया जा सकता है और स्टिकर के जरिए विंडशील्ड से जुड़ता है। डिवाइस सात घंटे के कैमरा फुटेज को स्टोर कर सकता है और फिर इसे वाई-फाई के जरिए फोन में सिंक कर सकता है। रिंग एलटीई नेटवर्क एक्सेस को चालू करने के लिए 6 डॉलर-प्रति-माह या 60 डॉलर-प्रति-वर्ष की योजना भी पेश कर रहा है, जो बिना वाई-फाई कनेक्शन के अलर्ट और नोटिफिकेशन भेजेगा और वीडियो को ऑटोमैटिक रूप से क्लाउड पर स्टोर कर देगा।
कार के कैमरे में एलेक्सा के जरिए लिमिटेड वॉयस कंट्रोल है, जो इसे कुछ परिस्थितियों के दौरान रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए ट्रिगर कर सकता है, जैसे जब ट्रैफिक रूक जाता है।
बस इतनी ही है कीमत
इस नए डिवाइस की डिलीवरी फरवरी में 250 डॉलर की कीमत पर शुरू होने वाली है। लेकिन लांचिंग ऑफर में गुरुवार में ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 200 डॉलर होगी। रिंग ने कहा कि लॉन्च शुरुआत में सिर्फ अमेरिका के लिए होगा। कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि अन्य बाजारों में इसकी बिक्री कब शुरू की जाएगी।
कंपनी अपने पीपहोल कैम (Peephole Cam) को भी वापस ला रही है। यह एक वीडियो डोरबेल है जो दरवाजे के पीपहोल में लगाया जाता है। इस एक्सेसरी की बिक्री भी गुरुवार से शुरू हो रही है, जिसकी कीमत 130 डॉलर है।