Okinawa Lite EV Scooter: स्कूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा दबदबा होंडा एक्टिवा का बना हुआ है, लेकिन अब होंडा एक्टिवा का मार्केट बिगाड़ने के लिए कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गया है। इसमें आपको कई स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे, साथ ही आकर्षक रेंज भी इस स्कूटर में आपको मिलेगी।
Okinawa Lite EV Scooter: बैटरी और पावर
ओकिनावा लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.25 kWh क्षमता का लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल कम्पनी की ओर से किया गया है। इसके साथ 250 W वाली इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा गया है। इसे सिंगल चार्ज से 60 किलोमीटर तक आसानी से दौड़ाया जा सकता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम का बात करें तो इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम लगाया गया है जिसके साथ रियर में डबल शॉक डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी वाली सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है वही इसकी टॉप स्पीड भी 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है। अगर बैटरी चार्जिंग टाइम के बारे में बात करे तो इसे नॉर्मल चार्जर से बार फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत सारे स्मार्ट फीचर्स से लैस है। आप इस स्कूटर को अपने मोबाइल से भी आसानी से कनेक्ट कर ऑपरेट कर सकते हो। इसके अलावा एलईडी डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, डिटेचेबल बैटरी, ई-एबीएस, माइक्रो चार्जर विद ऑटो कट, ब्रेक लीटर, हल्के वजन वाले एल्युमीनियम अलॉय व्हील, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है। जैसे फीचर्स के साथ इसे जोड़ा गया है।|
कम्पनी ने इसे लो बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर मार्केट में पेश किया है। इसे कंपनी ने 66,993 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है। यह कीमत ऑन रोड 70,546 रुपये तक जाती है। बता दें कि भारत में Ola, Ather जैसी कई कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है जिनमें सबसे सस्ता स्कूटर ओकिनावा कंपनी का ही है।