Samsung Galaxy F04 : Samsung ने भारत में सबसे कम कीमत वाला अपना Galaxy F04 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी, 6.50 इंच का HD+ डिस्प्ले और 8GB RAM मिल रही है। साथ ही इस फोन में स्टाइलिश ग्लोस डिजाइन, मीडियाटेक P35 प्रोसेसर भी कंपनी की ओर से दिया जा रहा है।
Samsung ने अपने इस Galaxy F04 में 4GB रैम 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9499 रुपए रखी है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर में इसे मात्र 7499 रुपए में खरीद सकते हैं। यह फोन 12 जनवरी से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन में 1 साल की और इनबॉक्स एसेसरीज 6 महीने की मैन्युफैक्चरर वारंटी भी है।
सैमसंग गैलेक्सी F04 के स्पेसिफिकेशन पर(Samsung Galaxy F04)
Galaxy F04 Battery : फोन में 5000 mAh की क्षमता वाली लीथियम आयन बैटरी दी गई है जो 10W के चार्जर को सपोर्ट करती है।
Galaxy F04 Camera: सैमसंग गैलेक्सी F04 के रियर पैनल पर f/2.2 अपर्चर के साथ 13+2 मैगापिक्सल (MP) का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इससे 30 फ्रेम/सेकंड पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं इसके फ्रंट में 5 MP का सैल्फी कैमरा दिया गया है।
Galaxy F04 Display : स्मार्टफोन में 16.55 सेंटीमीटर (6.5 इंच) की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह डिस्प्ले कस्टमर को हाई डेफिनेशन व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा।
Galaxy F04 में कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोन ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 सोफ्टवेयर पर काम करता है। इसमें आपको टू टाइम अपग्रेटेशन भी मिलेगा। कंपनी के अनुसार मल्टीटास्किंग गैमिंग फोन है।
Galaxy F04 में आपको 4GB रैम दी गई है, जिसे 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 64 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया सकता है। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया है।