CBSE 12th Date Sheet 2023: सीबीएसई ने 12वीं की डेटशीट में किया बड़ा बदलाव..अब इस तारीख से होगी परीक्षा

CBSE 12th Date Sheet 2023: सीबीएसई ने 12वीं की डेटशीट में किया बड़ा बदलाव..अब इस तारीख से होगी परीक्षा

CBSE 12th Date Sheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी सूचना है। CBSE ने हाल ही में जारी की गई 12वीं की डेटशीट में बड़ा बदलाव किया है। CBSE बोर्ड ने कुछ विषयों की परीक्षा तिथि में परिर्वतन किया है। इसके मुताबिक, उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत, कर्नाटक म्यूजिक विषय की परीक्षा की तारीख को बदल दिया गया है। इन सब्जेक्ट के एग्जाम 04 अप्रैल, 2023 को होनी थी लेकिन बोर्ड ने इन विषयों की तारीख को आगे कर दिया है।

अब यह परीक्षाएं 27 मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर रिलीज की है। इसके अलावा, अब 04 अप्रैल, 2023 को कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

CBSE 12th Date Sheet 2023 Download Link

सीबीएसई ने हाल ही में 10वीं, 12वीं की डेटशीट रिलीज की है। इसके मुताबिक, दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। वहीं 12वीं कक्षा के लिए पहले दिन यानी कि 15 फरवरी, 2023 को एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा होगी। 16 फरवरी, 2023 को बायोटेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी, शॉर्टहैंड (अंग्रेजी), शॉर्टहैंड (हिंदी), फूड न्यूट्रिशन, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस का एग्जाम कराया जाएगा। एग्जाम 5 अप्रैल को खत्म होंगे।

शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए 34 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें कक्षा 10वीं में 18 लाख और कक्षा 12वीं में अन्य 16 लाख हैं।

बता दें कि ज्यादातर पेपरों के लिए कक्षा 12 की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि कुछ के लिए परीक्षा का समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker