OnePlus 11 5G : Samsung-Apple को भूल जाए! 100W फास्ट चार्जिंग के साथ वनप्लस लाया शानदार र्स्माटफोन, फीचर्स गिनते-गिनते थक जाएंगे
OnePlus 11 5G : बहुत ही कम समय में अपनी बड़ी पहचान बनाने वाला वलप्लस अब सीधे-सीधे सैमसंग और एप्पल के फोन से टक्कर लेता है। कंपनी अब तक कई ऐसे फोन लांच कर चुकी है, जिनमें मौजूद कई फीचर्स आसानी से सैमसंग और एप्पल को मात देते है। अब OnePlus कंपनी ने OnePlus 11 5G स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। OnePlus 11 5G को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है जो कि इस वक्त मार्केट में एंड्रॉयड के लिए सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। OnePlus 11 की भारत में लॉन्चिंग 7 जनवरी को होने वाली है। कंपनी ने इसी के साथ वनप्लस ने OnePlus Buds Pro 2 भी लॉन्च किया है।
OnePlus 11 5G Specs
OnePlus 11 के साथ स्टेनलेस स्टील कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। पहली बार वनप्लस के किसी फोन में इस तरह का कैमरा सेटअप है, हालांकि इसकी डिजाइन काफी हद तक Vivo X80 Pro से मिलती है। OnePlus 11 5G में 6.7 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले का पैनल एमोलेड LTPO 3.0 है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर है। फोन में 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।
Also Read : Fit India-Sunday Talks: जाने माने फिटनेस एक्सपर्ट और फिट इंडिया के आइकन टॉक शो में बताएंगे कैसे रहे हेल्दी
OnePlus 11 5G Camera
OnePlus 11 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर है। दूसरा लेंस 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 टेलीफोटो पोट्रेट लें और तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड एंगल है। फोन के साथ Hasselblad की ब्रांडिंग भी है। फोन में एंड्रॉयड 13 के साथ ColorOS 13 मिलेगा।
Also Read : Earn Money Online: ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आज ही सीख लें ये स्किल्स होगी लाखों की कमाई
OnePlus 11 5G Battery
OnePlus 11 5G के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP68 की रेटिंग मिली है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 100W वायर चार्जिंग का सपोर्ट है। OnePlus 11 की शुरुआती कीमत यानी 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब 48,098 रुपये है।
Also Read : Saste Mobile: 15 हजार से कम में 8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज और 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले शानदार मोबाइल फोन
OnePlus Buds 2 Pro
OnePlus Buds 2 Pro की बात करें तो इसे Dynaudio और MelodyBost की साझेदारी में डिजाइन किया गया है। इसमें डुअल ड्राइवर है। बड्स के साथ स्टीरियो ग्रेड का ऑडियो मिलेगी। OnePlus Buds 2 Pro में 11mm और 6mm के दो ड्राइवर हैं। इसमें क्रिस्टल पॉलिमर डायफ्रॉम है। इसके अलावा OnePlus Buds 2 Pro में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन भी है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 LE है। OnePlus Buds 2 Pro की बैटरी को लेकर 39 घंटे के बैकअप का दावा है। वहीं Buds Pro 2 की कीमत 899 युआन यानी करीब 10,812 रुपये है।
Also Read : Good News For Govt Employees: 2.38 लाख कर्मचारियों को मिलेगा 19% न्यूनतम गारंटीड लाभ, एमओयू पर हुए हस्ताक्षर