Sarika new album : सारिका ने गीतों से दी पचमढ़ी सहित अन्य पर्यटन स्थलों की जानकारी, प्रमुख सचिव ने किया वीडियो एल्बम का विमोचन
Sarika new album – पर्यटन के साथ अन्य आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के स्वैच्छिक प्रयासों की प्रशंसा करते हुये मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसम्पर्क राघवेंद्र कुमार सिंह ने नर्मदापुरम की पुकार, पर्यटन बार-बार शीर्षक से सारिका घारू द्वारा निर्मित 7 वीडियो गीतों के गीतों का एल्बम जारी किया।
Also Read : Workout Tips : वर्कआउट के समय हो रहा है सिरदर्द तो तुरंत उठाए कदम, वरना पछताना पड़ेगा
इस अवसर पर सारिका ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा नर्मदापुरम में पर्यटन को चुना गया है। यहां पचमढ़ी, मढ़ई, तवानगर, जैसे प्राकृतिक स्थल हैं इसके साथ ही बांद्रभान, नर्मदापुरम का घाट, आंवली घाट जैसे धार्मिक स्थल वर्षाें से पर्यटकों को आकर्षित करते रहे हैं।(Sarika new album)
इसके अतिरिक्त माखनलाल चतुर्वेदी, हरिशंकर परसाई एवं भवानीप्रसाद मिश्र जैसे ख्यातिप्राप्त साहित्यकारों की यह जन्मस्थली है। सतपुड़ा नेशनल पार्क में नवीन पर्यटन केंद्रो को पर्यटकों का आकर्षित करने सुविधायें बढ़ाई गई हैं। इन सभी बातों को मधुर गीतों के माध्यम से दर्शाया गया है।
सारिका ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में वे इन गीतों को आमलोगों तक पहुचाने का प्रयास कर रही हैं। इन गीतों का निर्माण उन्होंने स्वैच्छिक रूप से स्वयं के व्यय पर किया है। (Sarika new album)