AC की तरह दीवारों पर टंग जाएगा ये Room Heater, कड़कड़ाती ठंड में मिनटों में गर्म कर देता है पूरा कमरा, जाने इसकी खासियत

AC की तरह दीवारों पर टंग जाएगा ये Room Heater, कड़कड़ाती ठंड में मिनटों में गर्म कर देता है पूरा कमरा, जाने इसकी खासियत

Sunday Living Outdoor Heater: भारत में ठंड का सीजन शुरू हो चुका है। ठंड से हर इंसान अपने आप को बचाना चाहता है। ऐसे में अगर आप भी इस कड़कड़ाती ठंड में रूम हीटर लेने की सोच रहे है तो आपके लिए हम एक ऐसा Room Heater लेकर आए है जिसे आप AC के जैसे दीवारों पर लगा सकतेे हैं और इसे आप कही से भी बैैैैठकर रिमोट से भी कंट्रोल कर सकते है। यह आपको ई-कॉमर्स पर आसानी से उपलब्‍ध हो जाएगा। आइए जानते हैं इस Wall Mounted Room Heater के बारे में….

3 पॉवर सेंटिगं के साथ उपलब्‍ध है Sunday Living Outdoor Heater

यह Wall Mounted Room Heater 3 पावर सेंटिगं के साथ आता है। इसको ऐसी की तरह कम, मीडियम या फिर हाई पर चला सकते हैं। अगर आप बेडरूम में इस हीटर को चला रहे हैं तो लो मोड पर आराम से चला सकते हैं। अगर रूम ज्यादा बड़ा है तो हाई पर चला सकते हैं। यह 12 घंटे के टाइमर के साथ आता है। यानी आप रिमोट कंट्रोल के जरिए टाइम सेट कर सकते हैं।

Amazon.com : Uthfy Outdoor Patio Heater,Wall Mounted Heater for Garage Backyard,Infrared Heater for Indoor Use,1500W Electric Heater with Remote Control 9Hours Timer Overheating Protection : Patio, Lawn & Garden

अगर आप ऑफिस या रेस्टोरेंट में लगाना चाह रहे हैं तो बता दें यह वॉटरप्रूफ है। यानी पानी में भी खराब नहीं होने वाला है। यह काफी मजबूत और स्टाइलिश नजर आता है। यानी दीवार पर काफी अच्छा लगेगा। इसमें स्विंग भी मिलता है। यानी यह गर्म हवा को हर जगह पर देगा। हीटर को एल्यूमीनियम अलॉय केसिंग मिलती है और अंदर कार्बन फाइबर ट्यूब का इस्तेमाल किया गया है। यह सिर्फ ब्लैक रंग में आता है।

Sunday Living Outdoor Heater Price In India

Sunday Living Outdoor Heater की लॉन्चिंग प्राइज वैसे तो 29,999 रुपये है, लेकिन अमेजन से 24,324 रुपये में खरीदा जा सकता है। हीटर नो कॉस्ट ईएमआई पर भी उपलब्ध है। अगर आप Amazon Pay ICICI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 6 महीने तक 4,054 रुपये देने होंगे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker