Betul Borewell Updates: बोरवेल में फंसे बच्चे के मामले पर सीएम भी रखें हैं नजर, कमिश्नर-डीआईजी मौके पर, मांडवी में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
Betul Borewell Updates: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बोरवेल में गिरे मासूम को बचाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त श्रीमन शुक्ला एवं डीआईजी जगत सिंह राजपूत भी ग्राम मांडवी में मौका स्थल पर पहुँचे हैं। इनकी मौजूदगी में मांडवी ग्राम में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
बोर में गिरे मासूम को बचाने के लिए प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर विधायक बैतूल निलय डागा, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस और एसपी सिमाला प्रसाद पहले से ही मौजूद हैं। उनकी मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम और प्रशासन द्वारा बोर में गिरे मासूम को सकुशल निकालने की जद्दोजहद की जा रही है।
बैतूल के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में 8 साल के मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दुखद है।मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मैं प्रशासन के सतत संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 6, 2022
आठनेर के मांडवी गांव में 400 फीट गहरे बोरवेल में 8 साल के मासूम के गिरने की खबर लगते ही विधायक श्री डागा, कलेक्टर श्री बैंस और एसपी सुश्री प्रसाद भी मौके पर पहुंचे। इनकी मौजूदगी में ही बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
जेसीबी मशीन और पोकलेन मशीन से खुदाई की जा रही है ताकि बच्चे तक पहुंचा जा सके। मासूम को बाहर निकालने तक ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए भीतर ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।
इसके लिए बैतूल जिला अस्पताल से 20 छोटे-बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर और भी सिलेंडर वहां पहुंचाए जाएंगे। इसी तरह मौके पर आवश्यक इंजेक्शन और दवाइयों की भी व्यवस्था की गई है।
बच्चे के बाहर निकलते ही उसे आवश्यक इंजेक्शन लगाए जाएंगे। यही नहीं आठनेर अस्पताल में भी आपातकालीन इंतजाम किए गए हैं। यदि जरुरत पड़ी तो तत्काल बच्चे को वहां भी उपचार के लिए ले जाया जाएगा।
पल-पल के घटनाक्रम पर है नजर (Betul Borewell Updates)
विधायक श्री डागा, कलेक्टर श्री बैंस और एसपी सुश्री प्रसाद स्वयं मौके पर मौजूद रहकर पल-पल के घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही वे थोड़ी-थोड़ी देर में अपडेट ले रहे हैं। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस हादसे की खबर जैसे ही लोगों को मिली वैसे ही दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है। हर कोई यही प्रार्थना कर रहा है कि प्रशासन के प्रयास जल्द से जल्द सफल हो और तन्मय बोर से सकुशल बाहर आ जाए।
55 फीट की गहराई पर है मासूम
उल्लेखनीय है कि मांडवी गांव में आज शाम 5 बजे के लगभग सुनील दियावार का 8 साल का बालक तन्मय करीब 400 फीट गहरे बोर में गिर गया। परिजनों को जैसे ही तन्मय के बोर में गिरने की खबर हुई, उन्होंने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी।
- Also Read: Saanp Ka Video: बिल समझकर लड़की के कान में घुस गया सांप, डॉक्टर को निकालने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
कलेक्टर को जानकारी मिलते ही उन्होंने मौके पर आठनेर तहसीलदार को भिजवाया। वहीं दो जेसीबी मशीन भी भिजवाई। फिलहाल मांडवी में बचाव अभियान जारी है।