Lava Blaze Nxt: 7 जीबी रैम, 4 कैमरे, 5000mAh बैटरी के साथ लांच हुआ लावा को सबसे धांसू फोन, कीमत 10 हजार से भी कम
Lava Blaze Nxt: भारतीय ब्रांड लावा ने एक बार फिर अपना जलवा दिखा दिया है। लावा ने इस बार Lava Blaze Nxt मार्केट में लांच कर दिया है। इस Lava Blaze Nxt में हमें 7 जीबी रैम, चार कैमरे और 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिल रही है। ये स्मार्टफोन भारतीयों को बहुत पसंद आने वाला है क्योंकि ये जबरदस्त फीचर्स के साथ 10 हजार रुपए से कम कीमत में आता है। आईए जानते है Lava Blaze Nxt के बारे में विस्तार से…
Lava Blaze NXT Specifications
- Display: Lava Blaze NXT में हमें 6.5 इंच का IPS डिस्प्ले HD+ रेजोल्यूशन के साथ मिल रहा है। इसमें मीडियाटेक G37 का प्रोसेसर दिया गया है।
- Ram & Storage: रैम की बात करें तो इस स्मार्टफोन में हमें 4GB की रैम मिलेगी। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 3GB वर्चुअल रैम के साथ आता है, मतलब टोटल 7 जीबी रैम इस फोन में मिलेगी, साथ ही कंपनी ने 64GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया है।
- Battery: आज के समय में स्मार्टफोन का यूज बहुत बढ़ गया है तो हर व्यक्ति चाहता है कि उसे अच्छी बैटरी वाला फोन मिले तो कंपनी ने भी कस्टमर्स का ध्यान रखते हुए Lava Blaze NXT फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन चल सकेगा।
- Connectivity: Lava के लेटेस्ट फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है।
- Security & Software : Lava के फोन में सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। यह इस बजट स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए मेन फीचर है। इसके अलावा लावा के लेटेस्ट फोन में एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
- Camera: Lava के स्मार्टफोन में कुल चार कैमरे दिए गए है। 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में एक सेकेंडरी कैमरा भी है। लेकिन कंपनी ने इसके बारे में जानकारी नहीं दी है। फोन में एक तीसरा सेंसर भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Lava Blaze NXT Price
Lava के इस फोन को आप Amazon से खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसकी माइक्रो साइट लाइव कर दी गई है। फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये है।