Multai News : श्री बाल हनुमान मंदिर में हुआ संगीतमय सुंदरकांड पाठ, बजरंगियों ने किया आयोजन
Multai News : मंगलवार को मुलताई में ताप्ती तट पर स्थित संकट मोचन श्री बाल हनुमान मंदिर में बजरंग दल मुलतापी के नवीन दायित्व बजरंगियों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बजरंग दल के गगन साहू, भुपेश डोहरे, सागर बजरंगी मुलताई ग्रामीण प्रखंड संयोजक, गजनी साहू, रितेश प्रजापति, पंकज साहू , राहुल हरफोडे, कुनाल चौरे, तनिष पवार, शुभम बिसेंद्रे, राजेश बिसेंद्रे, गौरव चौरे, संतोष देशमुख, राज कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने सुन्दरकाण्ड पाठ व भजनों का आनंद लिया एवं प्रभु हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।