Rashtrapati Bhavan will be open for the public : पूरे दिसंबर माह जनता के लिए खुला रहेगा राष्ट्रपति भवन, यहां दी गई लिंक से करा सकते हैं ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग

भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित ऐतिहासिक राष्ट्रपति भवन (President’s House) में अब आम जनता को भी जाने का मौका (public also got a chance to go) मिलेगा। राष्ट्रपति भवन 01 दिसंबर, 2022 से सप्ताह में पांच दिन जनता के दर्शन (public viewing) हेतु खुला रहेगा। अच्छी बात यह है कि राष्ट्रपति भवन में जाने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग (online slot booking) कराई जा सकती है।
राष्ट्रपति भवन का दौरा बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) को प्रतिदिन पांच समय स्लॉट – अर्थात् 10 से 11 बजे पूर्वाह्न, 11 से 12 बजे पूर्वाह्न, 12 से 01 बजे अपराह्न, 02 से 03 बजे अपराह्न और 03 से 04 बजे अपराह्न में उपलब्ध होगा।
राष्ट्रपति भवन के दौरे के अतिरिक्त आगंतुक सप्ताह में छह दिन मंगलवार से रविवार (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर में जा सकते हैं। प्रत्येक शनिवार को आगन्तुक प्रात: 08 बजे से 09 बजे तक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में चेंज ऑफ गार्ड समारोह (change of guard ceremony) भी देख सकते हैं। राजपत्रित अवकाश होने पर अथवा राष्ट्रपति भवन द्वारा अधिसूचित होने पर यह समारोह शनिवार को नहीं होगा।
राष्ट्रपति भवन के भीतर जाकर वहां की भव्यता देखना है तो इसके लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कराना होगा। इसके लिए वेबसाइट http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour पर आगंतुक अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रपति भवन भारत की एक ऐतिहासिक इमारत है। इसके भीतर जाकर करीब से निहारने का अवसर हमेशा नहीं मिलता।